Kingfisher Towers में नारायण मूर्ति ने खरीदा एक और अपार्टमेंट, ₹50 करोड़ में हुआ सौदा

दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति (NR Narayana Murthy) ने रियल एस्टेट में नई शॉपिंग की है। नारायणमूर्ति ने बेंगलुरु के जाने-माने किंगफिशर टावर्स में 50 करोड़ रुपये में दूसरा लक्जरी अपार्टमेंट खरीदा है। नारायणमूर्ति की खरीदारी ने इस क्षेत्र में नए प्राइस बेंचमार्क तय कर दिए हैं। यह सौदा 59,500 रुपये प्रति वर्ग फुट के भाव पर हुआ है

अपडेटेड Dec 07, 2024 पर 4:33 PM
Story continues below Advertisement
नारायण मूर्ति ने नया फ्लैट मुंबई के एक कारोबारी से खरीदा है। मुंबई के कारोबारी ने करीब दस साल पहले इस फ्लैट को खरीदा था।

दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति (NR Narayana Murthy) ने रियल एस्टेट में नई शॉपिंग की है। नारायणमूर्ति ने बेंगलुरु के जाने-माने किंगफिशर टावर्स में 50 करोड़ रुपये में दूसरा लक्जरी अपार्टमेंट खरीदा है। नारायणमूर्ति की खरीदारी ने इस क्षेत्र में नए प्राइस बेंचमार्क तय कर दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सौदा 59,500 रुपये प्रति वर्ग फुट के भाव पर हुआ है और इसके हिसाब से यह शहर के सबसे महंगे कॉमर्शियल सेंटर्स में से एक है। उनका नया अपार्टमेंट सोलहवीं मंजिल पर स्थित है और यह 8,400 वर्ग फुट में फैला हुआ है। इसमें चार बेडरूम हैं और कार की पांच पार्किंग मिली हुई है।

Narayana Murthy को किसने बेचा है यह फ्लैट?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नारायण मूर्ति ने नया फ्लैट मुंबई के एक कारोबारी से खरीदा है। मुंबई के कारोबारी ने करीब दस साल पहले इस फ्लैट को खरीदा था। यह सौदा साधवानी रियल एस्टेट होल्डिंग्स के जरिए हुई। इससे करीब चार साल पहले किंगफिशर टावर्स में ही नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति ने 23वीं मंजिल पर 29 करोड़ रुपये में एक फ्लैट खरीदा था। यहां पर बायोकॉन (Biocon) की किरण मजूमदार-शॉ (Kiran Mazumdar-Shaw) और कर्नाटक के मंत्री केजे जॉर्ज के बेटे, राणा जॉर्ज के भी फ्लैट्स हैं।


Vijay Mallya की पैतृक जमीन पर खड़ा है Kingfisher Towers

किंगफिशर टावर्स बेंगलुरु के प्राइम यूबी सिटी क्षेत्र में स्थित है। इसमें 4.5 एकड़ की साइट में तीन ब्लॉकों में फैले 81 लक्जरी अपार्टमेंट शामिल हैं। इसकी बिल्डिंग्स 34-मंजिला ऊंची हैं और इसमें औसतन 8,321 वर्ग फुट के अपार्टमेंट मिलते हैं। यहां कभी विजय माल्या का पैतृक घर था। वर्ष 2010 में प्रेस्टीज ग्रुप और माल्या की कंपनी ने ज्वाइंट वेंचर बनाकर इसे डेवलपर किया। शुरुआत में इसमेंअपार्टमेंट 22,000 रुपये प्रति वर्ग फुट के हिसाब से बेचे गए थे।

देश के टॉप आठ शहरों में मॉल, मुख्य बाजारों में रिटेल स्पेस की डिमांड 5% बढ़ी, जानिए डिटेल

रियल एस्टेट में निवेश के जरिये गोल्डन वीजा हासिल करने को तवज्जो दे रहे हैं अमीर भारतीय

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।