Credit Cards

K Raheja की सब्सिडियरी ने मुंबई के सायन में 120 करोड़ रुपये में खरीदी लैंड, जानें क्यों हॉट हो रहा यह इलाका

K Raheja ने यह सौदा केजे सोमैया ट्रस्ट के साथ किया है। इसके लिए खरीदार कंपनी ने 7.23 करोड़ रुपये की स्टैम्प ड्यूटी का भुगतान किया है

अपडेटेड Sep 29, 2022 पर 10:18 AM
Story continues below Advertisement
इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स और अविकसित जमीन की उपलब्धता को देखते हुए आने वाले वर्षों में मुंबई के पूर्वी इलाकों में खासी संभावनाएं नजर आ रही हैं

K Raheja : के रहेजा कॉर्प की एक सब्सिडियरी फीट प्रॉपर्टीज प्रा. लि. ने सायन, मुंबई में 120 करोड़ रुपये में एक लैंड खरीदी है, जिसका एरिया 6,151 वर्ग मीटर है। Indextap.com के मुताबिक, के रहेजा ने यह सौदा केजे सोमैया ट्रस्ट के साथ किया है। इसके लिए खरीदार कंपनी ने 7.23 करोड़ रुपये की स्टैम्प ड्यूटी का भुगतान किया है।

इस जमीन की रजिस्ट्री 25 जुलाई, 2022 को हुई थी। इस डील के बारे में बायर ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

Property Tips: कमर्शियल या रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी, किसमें निवेश करना होगा बेहतर? जानिए टिप्स


क्यों खास होता जा रहा है सायन का इलाका

इंडेक्सटैप के सीईओ और कोफाउंडर अभिषेक किरण गुप्ता ने कहा, हम चेम्बूर की सफलता के बाद सायन पर एक अच्छा प्रभाव देखते हैं। दोनों ही बाजारों में पिछले कुछ वर्षों के दौरान बीकेसी को जोड़ने वाले फ्लाईओवर, निर्बाध कनेक्टिविटी सहित इन्फ्रास्ट्रक्चर का खासा विकास हुआ है। उन्होंने कहा, ये बाजार पारम्परिक रूप से रेजिडेंशियल पर केंद्रित हैं और यहां पर कमर्शियल ऑफिस या मॉल्स की कमी है। इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स से इस समस्या का समाधान हो गया है।

Akshay Kumar ने बॉलीवुड के इस म्यूजिक डायरेक्टर को ₹6 करोड़ में बेची अपनी प्रॉपर्टी, कमाया 2 करोड़ मुनाफा

अभी तक पश्चिमी इलाकों पर रहा जोर

गुप्ता ने कहा, “अभी तक मुंबई शहर में रियल एस्टेट डेवलपमेंट के मामले में पश्चिमी इलाके किंगमेकर रहे हैं। इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स और अविकसित जमीन की उपलब्धता को देखते हुए हम आने वाले वर्षों में पूर्वी इलाकों में खासी संभावनाएं देखते हैं।”

मई में 182 करोड़ में खरीदा था बंगला

27 मई, 2022 को K Raheja Corp की सब्सिडियरी फीट प्रॉपर्टीज ने मुंबई के जुहू एरिया में 182.75 करोड़ रुपये में 3,278 वर्ग मीटर का बंगला खरीदा था। यह बंगला बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बीआर चोपड़ा की फैमिली से खरीदा गया था। इसके लिए 11 करोड़ रुपये की स्टैम्प ड्यूटी चुकाई गई थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।