Get App

मौजूदा साल की पहली छमाही में 27% बढ़ी लग्जरी घरों की मांग, बिक्री में अव्वल रहा दिल्ली-एनसीआर

मौजूदा कैलेंडर ईयर की पहली छमाही के दौरान देश के कुल 7 शहरों में लग्जरी घरों की सेल्स में 27 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही। रियल एस्टेट कंसल्टेंसी फर्म CBRE की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी-जून 2024 के दौरान रियल एस्टेट के तकरीबन सभी सेगमेंट में सेल्स की रफ्तार बनी रही। इस दौरान लग्जरी यूनिट की सबसे ज्यादा सेल्स दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 18, 2024 पर 7:04 PM
मौजूदा साल की पहली छमाही में 27% बढ़ी लग्जरी घरों की मांग, बिक्री में अव्वल रहा दिल्ली-एनसीआर
पुणे में लग्जरी घरों की सेल्स में तकरीबन 6 गुना की बढ़ोतरी हुई।

मौजूदा कैलेंडर ईयर की पहली छमाही के दौरान देश के कुल 7 शहरों में लग्जरी घरों की सेल्स में 27 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही। रियल एस्टेट कंसल्टेंसी फर्म CBRE की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी-जून 2024 के दौरान रियल एस्टेट के तकरीबन सभी सेगमेंट में सेल्स की रफ्तार बनी रही।

इस दौरान लग्जरी यूनिट की सबसे ज्यादा सेल्स दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिली। इन यूनिट्स की बिक्री में सालाना आधार पर 13.8 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही और यह आंकड़ा 3,300 यूनिट रहा। इसके बाद मुंबई का नंबर रहा, जहां जून तिमाही में 13.6 पर्सेंट की सालाना ग्रोथ के साथ 2,500 यूनिट लग्जरी घरों की बिक्री हुई।

2024 की पहली छमाही में 4 करोड़ और उससे ऊपर की 8,500 करोड़ लग्जरी यूनिट की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह संख्या 6,700 यूनिट थी। लग्जरी इकाइयों के लिए दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और हैदराबाद अहम मार्केट के तौर पर उभरे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, देश के टॉप 7 शहरों के लग्जरी घरों की कुल बिक्री में इन तीन शहरों का योगदान 84 पर्सेंट है।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पुणे में लग्जरी घरों की सेल्स में तकरीबन 6 गुना की बढ़ोतरी हुई। इस साल की पहली छमाही में यहां लग्जरी घरों की कुल सेल्स 1,100 यूनिट रही, जबकि पिछले साल की पहली छमाही के दौरान इस शहर में 200 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। कुल मिलाकर सालाना आधार पर यहां लग्जरी घरों की बिक्री में 450 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें