मैक्स एस्टेट्स के वाइस चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर साहिल वचानी ने कहा कि अगर हमने सही प्लानिंग नहीं की तो हमारे शहर रहने लायक नहीं होंगे। उन्होंने भारतीय शहरों को रहने लायक बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि तेज आर्थिक और रियल एस्टेट ग्रोथ के बीच हमें इस बात का ध्यान रखना होगा। न्यूज18 के राइजिंग भारत समिट 2025 में बोलते हुए उन्होंने कहा कि ग्रोथ के मौकों का फायदा उठाने के बीच शहरों को रहने लायक बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है।
