Get App

मुंबई के इस एरिया में घर खरीदने के लिए अमीर के साथ होना चाहिए क्लास! फिल्मस्टार को नहीं मिलता घर, जानिये कारण

मुंबई को यूं ही ‘सपनों की नगरी’ नहीं कहा जाता। हर साल हजारों लोग यहां बेहतर जिंदगी की तलाश में आते हैं। लेकिन इस शहर में कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां लोकल लोगों, मिडिल क्लास, अमीर से लेकर फिल्मस्टार के लिए घर लेना नामुमकिन है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 16, 2025 पर 2:50 PM
मुंबई के इस एरिया में घर खरीदने के लिए अमीर के साथ होना चाहिए क्लास! फिल्मस्टार को नहीं मिलता घर, जानिये कारण
पेडर रोड जो सिर्फ महंगी प्रॉपर्टी नहीं, बल्कि यहां रहने वाले लोगों की सोच के कारण खास है।

मुंबई को यूं ही ‘सपनों की नगरी’ नहीं कहा जाता। हर साल हजारों लोग यहां बेहतर जिंदगी की तलाश में आते हैं। लेकिन इस शहर में कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां लोकल लोगों, मिडिल क्लास, अमीर से लेकर फिल्मस्टार के लिए घर लेना नामुमकिन है। इस इलाके में क्लब मेंबरशीप के लिए एक समय राकेश झुनझुनवाला को भी 3 बार मना कर दिया गया था। यहां घर लेने के लिए सिर्फ अमीर या फेमस होना काफी नहीं है। ये जगह है पेडर रोड जो सिर्फ महंगी प्रॉपर्टी नहीं, बल्कि यहां रहने वाले लोगों की सोच के कारण खास है।

आखिर क्यों खास है पेडर रोड?

पेडर रोड एक ऐसा इलाका है जहां आम नहीं, खास लोग रहते हैं। वह भी सिर्फ पैसेवाले नहीं, बल्कि sophisticated rich कहलाए जानें वाले लोगों का घर है। दिलचस्प बात यह है कि इस इलाके में बॉलीवुड सितारों का घर खरीदना भी आसान नहीं है, क्योंकि कई सोसायटीज़ उन्हें नुकसानदायक माना जाता है।

फिल्म सितारों को यहां नहीं मिलता घर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें