DDA: दिल्ली में अपना घर खरीदने का सपना देख रहे हैं? तो डीडीए की ये स्कीम आपके सपने को पूरा कर सकती है। लेकिन आज डीडीए की हाउसिंग स्कीम में निवेश करने का आखिरी दिन है। आप अगर दिल्ली में घर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो ये मौका मिस न करें। दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) दिल्ली में 6,500 फ्लैट्स बेच रही है। डीडीए इन फ्लैट्स पर 25 फीसदी डिस्काउंट भी दे रही है। यहां जानें पूरी डिटेल।
DDA की योजना में सभी अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, 25 फीसदी डिस्काउंट के लिए बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन वर्कर्स का दिल्ली बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेल्फेयर बोर्ड (DBOCWWB) में रजिस्टर्ड होना जरूरी है। जो वर्कर्स 31 दिसंबर 2024 तक बोर्ड के पास रजिस्टर्ड हैं, वे इस स्कीम में अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा पीएम विश्वकर्मा स्कीम में रजिस्टर्ड वर्कर्स भी डिस्काउंट के हकदार होंगे।
डीडीए के ये फ्लैट्स दिल्ली में कहां मिलेंगे?
डीडीए ने इस स्कीम के तहत नरेला, सिरसापुर और लोकनायकपुरम में फ्लैट्स बनाए हैं। इस स्कीम में एलआईजी, एमआईजी, एचआईजी और ईड्ब्ल्यूएस कैटेगेरी में 6,500 से ज्यादा फ्लैट्स उपलब्ध हैं। इस स्कीम में अप्लाई ऑनलाइन किया जा सकता है। इसके लिए www.dda.gov.in or https://eservices.dda.org.in पर जाना होगा। पैन और दूसरे डिटेल की मदद से लॉग-इन करना होगा। अप्लाई के लिए 2,500 रुपये की फीस चुकानी होगी। यह नॉन-रिफंडेबल होगी।
क्या-क्या डॉक्युमेंट्स देने होंगे?
फ्लैट का पजेशन लेटर इश्यू होने से पहले एलॉटी को EWS स्टेटस का इनकम सर्टिफिकेट देना होगा। DBOCWWB या पीएम विश्वकर्मा स्कीम में रजिस्ट्रेशन का प्रूफ भी पेश करना होगा। इसके अलावा भी कुछ डॉक्युमेंट्स देने होंगे, जिसकी जानकारी डीडीए सस्ता घर हाउसिंग स्कीम, 2024 के ब्रॉशर में मिलेगी। अगर आप अभी फ्लैट देखना चाहते हैं तो आप सैंपल फ्लैट देख सकते हैं। इसके लिए आपको डीडीए पोर्टल पर कस्टमर सपोर्ट से संपर्क करना होगा।
डीडीए प्रीमियम हाउसिंग स्कीम 2025: कुल 250 फ्लैट्स
हाउसिंग स्कीम के तहत लगभग 250 फ्लैट्स उपलब्ध होंगे। डीडीए फ्लैट्स की ई-नीलामी जहांगीरपुरी, नंद नगरी, अशोक विहार और शालीमार बाग में भी की जाएगी।
48 एमआईजी (MIG) फ्लैट्स – जहांगीरपुरी, द्वारका, नंद नगरी और पीतमपुरा में।
39 एचआईजी (HIG) फ्लैट्स – वसंत कुंज, द्वारका के सेक्टर 19B और जसौला की पॉकेट 9B में।
22 एलआईजी (LIG) फ्लैट्स – रोहिणी में। डीडीए के अनुसार, इस स्कीम में पीतमपुरा में 16 कार गैराज और मॉल रोड व अशोक रोड पर 51 स्कूटर गैराज भी शामिल हैं।