Mannat Renovation: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का घर 'मन्नत' में इन दिनों रेनोवेशन चल रहा है। इसी बीच उनकी पत्नी और जानी-मानी इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने मुंबई के पाली हिल में एक 2BHK अपार्टमेंट ₹1.35 लाख प्रति माह के किराए पर लिया है। यह अपार्टमेंट उन्होंने अपने स्टाफ के लिए लिया है। बता दें कि उनका भी परिवार फिलहाल अस्थायी रूप से पाली हिल के 'पूजा कासा' नामक बिल्डिंग में दो लग्जरी डुप्लेक्स में रह रहा है।
