Credit Cards

Sonam Kapoor ने 32 करोड़ रुपये में बेचा मुंबई का अपार्टमेंट, 7 साल में कितना मिला रिटर्न?

Sonam Kapoor apartment : सेल और ट्रांसफर एग्रीमेंट से पता चलता है कि तीसरे फ्लोर पर स्थित फ्लैट का बिल्टअप एरिया 5,533 वर्ग फुट है। बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स के पास स्थित फ्लैट के साथ चार कार पार्किंग स्लॉट हैं। इस फ्लैट को एसएमएफ इंफ्रास्ट्रक्चर ने खरीदा है। इस डील के लिए 1.95 करोड़ रुपये की स्टैम्प ड्यूटी चुकाई गई है, जो 29 दिसंबर 2022 को रजिस्टर्ड हुई थी

अपडेटेड Jan 04, 2023 पर 10:33 AM
Story continues below Advertisement
स्थानीय ब्रोकर्स ने कहा, Sonam Kapoor ने संभवतः 2015 में 17-18 करोड़ रुपये में यह अपार्टमेंट खरीदा था और उन्होंने इसे लगभग 60,000 रुपये प्रति वर्ग फुट कीमत पर बेचा है

Sonam Kapoor apartment : बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने मुंबई स्थित सिग्नेचर आइलैंड में अपना लग्जरी अपार्टमेंट (luxury apartment) 32 करोड़ रुपये में बेच दिया है। एक रियल एस्टेट एडवाइजरी फर्म IndexTap.com ने यह जानकारी दी है। सेल और ट्रांसफर एग्रीमेंट से पता चलता है कि तीसरे फ्लोर पर स्थित फ्लैट का बिल्टअप एरिया 5,533 वर्ग फुट है। बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स के पास स्थित फ्लैट के साथ चार कार पार्किंग स्लॉट हैं। इस फ्लैट को एसएमएफ इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. (SMF Infrastructure Pvt Ltd) ने खरीदा है। डॉक्युमेंट्स के मुताबिक, इस डील के लिए 1.95 करोड़ रुपये की स्टैम्प ड्यूटी चुकाई गई है, जो 29 दिसंबर 2022 को रजिस्टर्ड हुई थी।

बजाज फैमिली ने मुंबई में अरब सागर के किनारे खरीदे 104 करोड़ रुपये के पांच लग्जरी फ्लैट

सोनम ने कितने में खरीदा था यह अपार्टमेंट


स्थानीय ब्रोकर्स ने कहा, एक्ट्रेस ने संभवतः 2015 में 17-18 करोड़ रुपये में यह अपार्टमेंट खरीदा था और उन्होंने इसे लगभग 60,000 रुपये प्रति वर्ग फुट कीमत पर बेचा है। हालांकि, इस डील पर एक्ट्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

फरवरी, 2022 में पति के नई दिल्ली स्थित रेजिडेंस से 2.4 करोड़ रुपये के कैश और ज्वेलरी की चोरी की खबर से एक्ट्रेस सुर्खियों में आ गई थीं।

2022 में लग्जरी अपार्टमेंट की खासी रही डिमांड

2022 में दिल्ली और मुंबई में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के एक दर्जन घर बिके। जुहू में सबसे बड़ा सौदा 333 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी का हुआ, जो अग्रवाल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदी थी। इस कंपनी की ओनर फार्मास्युटिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मैकलॉयड्स फार्मास्युटिकल्स (Macleods Pharmaceuticals) है।

Devvrat Developers ने 113 करोड़ रुपये में मुंबई में खरीदे पांच प्रीमियम अपार्टमेंट, जानिए डिटेल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।