Devvrat Developers ने 113 करोड़ रुपये में मुंबई में खरीदे पांच प्रीमियम अपार्टमेंट, जानिए डिटेल

Devvrat Developers : इस प्रोजेक्ट का नाम 25 South है और यह प्रभादेवी में स्थित है। इन अपार्टमेंट्स का बिल्टअप एरिया 19,922 वर्ग फुट है। इन फ्लैट्स में 45वीं और 46वीं मंजिल पर 8,094 वर्ग फुट के अपार्टमेंट्स के साथ एक ड्यूप्लेक्स भी शामिल है। इसके साथ तीन कार पार्किंग स्लॉट भी हैं

अपडेटेड Dec 07, 2022 पर 12:46 PM
Story continues below Advertisement
Devvrat Developers ने इन पांचों अपार्टमेंट का सौदा 28 नवंबर को किया है

Devvrat Developers : रायगढ़ बेस्ड रियल एस्टेट कंपनी देवव्रत डेवलपर्स प्रा. लि. ने 113 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत में सेंट्रल मुंबई में एक निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में पांच लग्जरी अपार्टमेंट खरीदे हैं। IndexTap.com ने कुछ डॉक्यूमेंट्स के हवाले से यह जानकारी दी है। इस प्रोजेक्ट का नाम 25 साउथ (25 South) है और यह प्रभादेवी में स्थित है। इन अपार्टमेंट्स का बिल्टअप एरिया 19,922 वर्ग फुट है। ये फ्लैट्स में 45वीं और 46वीं मंजिल पर 8,094 वर्ग फुट के अपार्टमेंट्स के साथ ड्यूप्लेक्स भी शामिल है। इनके साथ तीन कार पार्किंग स्लॉट भी हैं। यूनिट की एग्रीमेंट वैल्यू 44.69 करोड़ रुपये है और 2.68 करोड़ रुपये स्टैम्प ड्यूटी दी गई है।

दूसरे फ्लैट की क्या है कीमत

45वीं मंजिल पर स्थित दूसरे फ्लैट की एग्रीमेंट वैल्यू 19.45 करोड़ रुपये है और 1.16 करोड़ रुपये की स्टैम्प ड्यूटी चुकाई गई है। यह अपार्टमेंट 3,355 वर्ग फुट का है और इसके साथ दो कार पार्किंग स्लॉट हैं। तीसरा फ्लैट 45वीं मंजिल पर स्थित है, जिसकी एग्रीमेंट वैल्यू 19.45 करोड़ रुपये है और 1.16 करोड़ रुपये की स्टैम्प ड्यूटी दी गई है।


'द कश्मीर फाइल्स' की सफलता के बाद क्या विवेक अग्निहोत्री ने खरीदा है 17.9 करोड़ का बंगला? डायरेक्टर ने दिया ये जवाब

45वीं मंजिल पर स्थित चौथे फ्लैट के लिए 16 करोड़ रुपये एग्रीमेंट वैल्यू और 96 लाख रुपये स्टैम्प ड्यूटी का भुगतान किया गया है। इस यूनिट का साइज 2,761 वर्ग फुट है, जिसके साथ दो कार पार्किंग स्पेस भी हैं।

45वीं मंजिल पर स्थित पांचवें फ्लैट की एग्रीमेंट वैल्यू 13.65 करोड़ रुपये है और 81 लाख रुपये स्टैम्प ड्यूटी दी गई है। इसका साइज 2,357 वर्ग फुट है और साथ में दो कार पार्किंग स्लॉट हैं। ये पांचों ट्रांजेक्शन 28 नवंबर को दर्ज हुए।

Symphony Ltd फैमिली ने 73 करोड़ रुपये में मुंबई में खरीदा लग्जरी अपार्टमेंट, जानिए डिटेल

इस पर प्रमोटर और खरीदार दोनों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

Mohit Parashar

Mohit Parashar

First Published: Dec 07, 2022 12:44 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।