Get App

Tata Capital Housing Finance की Star Housing के साथ बड़ी साझेदारी, 5000 घर खरीदारों तक पहुंचाएंगे ये फायदा

Tata Capital Housing Finance की ओर से अहम कदम उठाया गया है और कंपनी की ओर से Star Housing Finance Ltd के साथ बड़ी साझेदारी की गई है इसके तहत अब कम आय वर्ग को लोगों को हाउसिंग के लिए फाइनेंस किया जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 22, 2024 पर 2:47 PM
Tata Capital Housing Finance की Star Housing के साथ बड़ी साझेदारी, 5000 घर खरीदारों तक पहुंचाएंगे ये फायदा
होम लोन लेने वालों को इस बात की होनी चाहिए जानकारी।

Home Loan: घर खरीदना लोगों का एक बड़ा सपना होता है। वहीं इस सपने को हर कोई आसानी से पूरा नहीं कर पाता है। इस सपने को पूरा करने के लिए लोगों को कई बार होम लोन लेने की भी जरूरत पड़ती है। होम लोन के जरिए लोग आसानी से घर खरीद सकते हैं और किस्तों में लोन की रिपेमेंट कर सकते हैं। वहीं इस बीच Tata Capital Housing Finance की ओर से अहम कदम उठाया गया है और कंपनी की ओर से Star Housing Finance Ltd के साथ बड़ी साझेदारी की गई है।

Co-Lending पार्टनरशिप

स्टार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड एक रिटेल केंद्रित सेमी अर्बन/रूरल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है। अब कंपनी ने टाटा कैपिटल हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के साथ मिलकर Co-Lending पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप का उद्देश्य कम अमाउंट के किफायती आवास के लिए लोगों को लोन उपलब्ध करवाना है। साथ ही इससे स्टार हाउसिंग को अपने कारोबार का विस्तार करने की भी उम्मीद है।

कम आय वर्ग को लोगों को मदद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें