YEIDA Plot Scheme Diwali 2024: नोएडा एयरपोर्ट के पास फिर कट रहे प्लॉट, यह डेडलाइन हुई है फिक्स

YEIDA Plot Scheme Diwali 2024: यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) ने दीवाली के मौके पर एक नया रेजिडेंशियल प्लाट स्कीम शुरू किया है। इस स्कीम के तहत नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक सेक्टर 18 और सेक्टर 24ए में 821 प्लॉट को बिक्री के लिए रखा गया है। YEIDA के अधिकारियों का कहना है कि इस योजना के तहत छोटे प्लॉट साइज पर अधिक जोर दिया जा रहा है ताकि बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके

अपडेटेड Nov 01, 2024 पर 1:34 PM
Story continues below Advertisement
YEIDA Plot Scheme Diwali 2024 के तहत 30 नवंबर 2024 तक एप्लीकेशन दाखिल कर सकते हैं। यह स्कीम 31 अक्टूबर 2024 को खुला था। इसके लिए ड्रॉ 27 दिसंबर को निकलेगा यानी कि प्लॉट किसे मिला, इसका फैसला 27 दिसंबर को हो जाएगा। (File Photo- Pexels)

YEIDA Plot Scheme Diwali 2024: यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) ने दीवाली के मौके पर एक नया रेजिडेंशियल प्लाट स्कीम शुरू किया है। इस स्कीम के तहत नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक सेक्टर 18 और सेक्टर 24ए में 821 प्लॉट को बिक्री के लिए रखा गया है। YEIDA के अधिकारियों का कहना है कि इस योजना के तहत छोटे प्लॉट साइज पर अधिक जोर दिया जा रहा है ताकि बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके। इससे पहले सितंबर में जो रेजिडेंशियल प्लॉट स्कीम आया था, उसमें एयरपोर्ट के नजदीक 361 प्लॉट के लिए YEIDA को 2 लाख से अधिक एप्लीकेशन मिले थे।

27 नवंबर को होगा ड्रॉ

YEIDA Plot Scheme Diwali 2024 के तहत 30 नवंबर 2024 तक एप्लीकेशन दाखिल कर सकते हैं। यह स्कीम 31 अक्टूबर 2024 को खुला था। इसके लिए ड्रॉ 27 दिसंबर को निकलेगा यानी कि प्लॉट किसे मिला, इसका फैसला 27 दिसंबर को हो जाएगा। प्लॉट साइज की बात करें तो इस स्कीम के तहत 120 वर्गमीटर, 162 वर्गमीटर, 200 वर्गमीटर के प्लॉट कट रहे हैं। इसके अलावा पहली बार 250 वर्गमीटर के भी प्लॉट कट रहे हैं। सेक्टर 24ए में 344 और सेक्स 18 के ब्लॉक 9ए और 9बी में 477 प्लॉट हैं।


दो वजहों से बढ़ रही है मांग

YEIDA के सीईओ अरुण वीर सिंह के मुताबिक एयरपोर्ट के आस-पास रेजिडेंशियल प्लॉट की भारी मांग है। इसी वजह से यह प्लॉट स्कीम लाई जा रही हैं। पिछली स्कीम में 361 प्लॉट के लिए 2 लाख से अधिक एप्लीकेशन मिले थे। अरुण के मुताबिक इस स्कीम के तहत नोएडा एयरपोर्ट के नजदीक घर बनाने का मौका मिलेगा। यहां डिमांड सिर्फ नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के चलते नहीं अधिक है बल्कि इसलिए भी है क्योंकि यहां इंटरनेशनल फिल्म सिटी बनाने की भी चर्चा है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बात करें तो इसके अगले साल अप्रैल 2025 तक शुरू होने की उम्मीद है।

Iran-Israel War: कच्चे तेल में फिर लगी आग, इराक के रास्ते इजराइल पर हमला करेगा ईरान?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।