पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों को दिया तोहफा! कार और होम लोन EMI हो जाएगी कम

Punjab National Bank: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए लोन की ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है। बैंक ने अपनी Repo Linked Lending Rate (RLLR) में 50 बेसिस प्वाइंट (0.50%) की कमी की है

अपडेटेड Jun 10, 2025 पर 1:08 PM
Story continues below Advertisement
Punjab National Bank ने लोन की ब्याज दरों को घटा दिया है।

Punjab National Bank: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए लोन की ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है। बैंक ने अपनी Repo Linked Lending Rate (RLLR) में 50 बेसिस प्वाइंट (0.50%) की कमी की है। यह फैसला भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हाल ही में रेपो रेट को 6% से घटाकर 5.50% करने के बाद लिया गया है।

नई दरें 9 जून 2025 से हो गई हैं लागू

PNB ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी कि नई ब्याज दरें 9 जून 2025 से लागू होंगी। अब लोन पर ब्याज दरें इस तरह होंगी।


होम लोन: 7.45% सालाना से शुरू

व्हीकल लोन: 7.80% सालाना से शुरू

इससे होम लोन, कार लोन और छोटे व्यापार लोन लेने वाले ग्राहकों को कम EMI का फायदा मिलेगा।

पुराने और नए दोनों ग्राहकों को होगा फायदा

जिन ग्राहकों के लोन पहले से ही RLLR से जुड़े हैं, उनकी EMI अपनेआप अगली बिलिंग साइकिल में कम हो जाएगी। वहीं, जो लोग नया लोन लेना चाहते हैं, उन्हें अब पहले से कम ब्याज दर पर लोन मिलेगा।

रेपो रेट में बदलाव का असर

RBI ने कोविड महामारी के समय (मई 2020 से अप्रैल 2022) रेपो रेट को 4% पर स्थिर रखा था। इसके बाद अप्रैल 2022 से फरवरी 2023 तक रेपो रेट को धीरे-धीरे बढ़ाकर 6.5% किया गया था। अब दो साल बाद RBI ने फिर से ब्याज दरों में कटौती शुरू की है। यह फैसला घर खरीदने वालों, कार लोन लेने वालों और छोटे कारोबारियों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा।

ये बैंक भी घटा चुके हैं ब्याज दरें

बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी Baroda Repo Based Lending Rate (BRLLR) को 8.65% से घटाकर 8.15% किया है। यह नई दर 7 जून 2025 से लागू हो गई है। BOI ने अपनी Repo Based Lending Rate (RBLR) को 8.85% से घटाकर 8.35% किया है। यह नई दर 6 जून 2025 से लागू है। इंडियन बैंक ने अपनी Repo Linked Benchmark Lending Rate (RBLR) को 8.70% से घटाकर 8.20% किया है। यह नई दर भी 6 जून 2025 से लागू हो गई है। इनके अलावा देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC ने भी 7 जून को MCLR में कटौती कर दी है।

Gold Rate Today: सोने में गिरावट जारी, दबाव नहीं घटा तो गिरकर कहां तक जाएंगी कीमतें?

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 10, 2025 1:08 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।