Punjab National Bank: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने Fixed Deposit की ब्याज दरों को रिवाइज कर दिया है। ये नई दरें 10 जून 2024 से लागू हो गई हैं। अब निवेशक एफडी में 3 करोड़ रुपये तक निवेश कर सकते हैं। ये दरें 3 करोड़ रुपये तक की एफडी के हैं। पंजाब नेशनल बैंक आम नागरिकों को 7 दिनों से लेकर 10 सालों की एफडी देता है। वह इस पर 3.50% से 7.25% के बीच FD ब्याज दे रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन को 4 फीसदी से 7.75 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। PNB सुपर सीनियर सिटीजन यानी 80 साल से अधिक उम्र के निवेशकों को 8.25 फीसदी का अधिकतम ब्याज दे रहा है।