Credit Cards

PNB Fixed Deposit Rate: पंजाब नेशनल बैंक ने FD की ब्याज दरों में किया इजाफा, चेक करें नए रेट

देश के दूसरे सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर के लेंडर बैंक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank -PNB) ने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposits) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है

अपडेटेड Jun 14, 2022 पर 12:34 PM
Story continues below Advertisement
PNB ने 1 साल से 10 की अवधि वाली FD की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है।

देश के दूसरे सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank -PNB) ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposits -FD) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। बैंक के इस फैसले के बाद अब आपको 1 से 10 साल में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ा दी है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India - RBI) के रेपो रेट (Repo Rate) में बदलाव करने के बाद बैंक ने यह कदम उठाया है।

जानिए FD पर नई ब्याज दरें

बैंक ने 7 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3 फीसदी ब्याज दर कायम रखी है। इसके साथ ही 46 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस अवधि के लिए आपको 3.25 फीसदी ही ब्याज मिलेगा। वहीं, 91 से 179 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4 फीसदी ब्याज दर मिलती रहेगी। जबकि 180 दिन से लेकर 1 साल से कम की अवधि में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4.5 फीसदी ब्याज मिलेगी।

SBI Fixed Deposit Rate: एसबीआई बैंक ने FD पर बढ़ाया ब्याज, ग्राहकों को होगा इतना फायदा


इस अवधि की ब्याज दरों में बदलाव

इसी तरह, 1 साल से 2 साल के बीच मैच्योरिटी बकेट में अब 5.10 फीसदी के बदले 5.20 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। बैंक में 2 साल से ज्यादा और 3 साल तक मैच्योर होने वाली जमाओं पर ब्याज दर 5.10 फीसदी के बदले 5.30 फीसदी की दर से ब्याज मुहैया कराएगी। PNB अब 3 साल से ज्यादा और 5 साल से कम में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 5.50 फीसदी की दर से ब्याज देगा। जो कि पहले 5.25 फीसदी था। इसमें 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी हुई है। PNB अब 5 साल से ज्यादा और 10 साल से कम में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 5.60 फीसदी की दर से ब्याज देगा। जो कि पहले 5.25 फीसदी था। इसमें 35 आधार अंकों (bps) की बढ़ोतरी हुई है। बैंक ने 1111 दिन की एक नई अवधि लागू की है। जिसमें बैंक ने नियमित ग्राहकों के लिए 5.50 फीसदी की दर से ब्याज मुहैया कराएगी। वहीं सीनियर सिटीजन्स को 6 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 14, 2022 12:34 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।