SBI Fixed Deposit Rate: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो रेट को 50 आधार अंक बढ़ाकर 4.90 प्रतिशत करने के बाद FD पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। SBI अब 2 करोड़ से कम के Fixed Deposit पर 0.20 फीसदी अधिक ब्याज देगा। बैंक ने FD के ब्याज पर 20 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी है।
बैंक ने अपनी वेबसाइट पर जारी लिस्ट में कहा है कि 211 दिनों से लेकर 1 साल तक की FD के लिए ब्याज दर बढ़ाकर 4.6 फीसदी कर दिया है। 1 साल से 2 साल के लिए ब्याज दर को बढ़ाकर 5.30 फीसदी कर दिया है।
SBI ने Fixed Deposit पर बढ़ाया ब्याज।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट को 50 बेसिस प्वाइंट िबढ़ाकर 4.90 प्रतिशत कर दिया है। RBI के रेपो रेट बढ़ाने के बाद SBI बैंक की तरफ से FD पर ब्याज बढ़ाने की घोषणा की गई थी। SBI के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने कहा था कि बैंक पहले भी FD पर ब्याज बढ़ा चुका है। अब RBI के रेपो रेट बढ़ाने के बाद इसमें एक बार और बढ़ोतरी होगी। आज SBI ने रेट रिवाइज कर दिये हैं।
फिलहाल एसबीआई के ग्राहकों को 12 महीने से 24 महीने की अवधि के लिए खोली गई एफडी पर 5.10 फीसदी की ब्याज मिलता था, जो बढ़ाकर 5.30 फीसदी हो गया है। अगर आप तीन से पांच साल की अवधि के लिए एफडी खोलते हैं तो एफडी पर ब्याज दर 5.45 फीसदी होगा।