क्वांट एसेट मैनेजमेंट कंपनी (Quant Asset Management) ने निवेशकों के हित में बड़ा फैसला लिया है। उसने रिडेम्प्शन के लिए कम से कम 1,000 रुपये की सीमा खत्म कर दी है। अब इस म्यूचुअल फंड के इनवेस्टर्स अपनी स्कीम से 1 रुपये और इससे ज्यादा अमाउंट का रिडेम्प्शन कर सकते हैं। Quant Asset Management का एसेट अंडर मैनेजमेंट 40,675 करोड़ रुपये है। अमाउंट आधारित रिडेम्प्शन में इनवेस्टर फंड हाउस को अमाउंट बताते हैं, जो वह अपनी स्कीम से निकालना चाहते हैं। फंड हाउस इस अमाउंट की वैल्यू के बराबर यूनिट्स बेचकर पैसे इनवेस्टर के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है।
अब तक क्वांट की स्कीम के पैसे निकालने के लिए न्यूनतम 1000 रुपये या अकाउंट बैलेंस का नियम तय था। इसमें जो कम होगा वह लागू होता था। रिडेमप्शन की प्रोसेसिंग या स्विच-ऑउट रिक्वेस्ट की स्थिति में अगर फंड का अकाउंट बैलेंस 1000 रुपये से कम था तो उस अमाउंट को रिडीम या स्विच-आउट किया जाता था। इस बारे में मनीकंट्रोल के एक सवाल के जवाब में फंड हाउस ने कहा, "हमने दो वजहों से मिनिमम रिडेमप्शन अमाउंट घटाया है। हमारा रिटेल इनवेस्टर बेस बड़ा है। टी-30 बिजनेस हमारे वॉल्यूम का करीब 30 फीसदी है। इस सेगमेंट से इसे घटाने की मांग आ रही थी।"
T-30 का मतलब देश के सबसे बड़े 30 शहरों से है। उसके बाद के टॉप 30 लोकेशंस B-30 के तहत आते हैं। कंपनी ने कहा है कि डीमैट अकाउंट्स की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिसमें सिर्फ यूनिट्स के रिडेम्प्शन की इजाजत होती है, हमने इनवेस्टर्स के हित में रिडेम्प्शन अमाउंट को घटाने का फैसला लिया।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब आप डीमैट अकाउंट में यूनिट्स रखते हैं तो रिडेम्प्शन के वक्त आपको पूरा नंबर डालना पड़ता है। इसमें दशमलव की इजाजत नहीं है। इस बदलाव के बाद इनवेस्टर्स दशमलव भी डाल सकते हैं। क्वांट म्यूचुअल फंड्स की कुल 27 स्कीमें हैं। इनमें अलग-अलग एसेट क्लास की स्कीमें हैं। इसकी सबसे बड़ी स्कीम क्वांट स्मॉल कैप फंड है। फरवरी के अंत में इसका एसेट अंडर मैनेजमेंट 17,193 करोड़ रुपये था।
यह भी पढ़ें: Mutual Fund Industry में कुल 473 फंड मैनेजर्स में महिलाएं 10% से भी कम, जानिए क्या है इसकी वजह