Rajasthan Summer Vacation 2024: राजस्थान में 46 डिग्री पहुंचा तामपान, स्कूलों ने किया समर वेकेशन का ऐलान

Rajasthan Summer Vacation 2024: राजस्थान के ज्यादातर जिलों में तापमान 46 डिग्री के पार पहुंच चुका है। राज्य के 17 जिलों में हीटवेव का येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी हो चुका है। जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर जैसे राजस्थान के कई शहरों में तेज गर्मी के साथ उमस है। स्कूल के छात्र इस गर्मी से सबसे ज्यादा परेशान है

अपडेटेड May 10, 2024 पर 1:17 PM
Story continues below Advertisement
Rajasthan Summer Vacation 2024: राजस्थान के ज्यादातर जिलों में तापमान 46 डिग्री के पार पहुंच चुका

Rajasthan Summer Vacation 2024: राजस्थान के ज्यादातर जिलों में तापमान 46 डिग्री के पार पहुंच चुका है। राज्य के 17 जिलों में हीटवेव का येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी हो चुका है। जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर जैसे राजस्थान के कई शहरों में तेज गर्मी के साथ उमस है। स्कूल के छात्र इस गर्मी से सबसे ज्यादा परेशान है। यही कारण है कि राजस्थान के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है।

राजस्थान के स्कूलों ने किया गर्मियों की छुट्टी का ऐलान

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी का ऐलान कर दिया है। राजस्थान में गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान 17 मई 2024 से शुरू हो जाएंगी। ये गर्मी की छुट्टियां 23 जून तक रहेंगी। राजस्थान में 24 जून से स्कूल खुल जाएंगे। राजस्थान में कई इलाकों में लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं। राजस्थान में आज 10 मई को परशुराम जयंती के कारण स्कूल बंद है।


क्या गर्मी के कारण राजस्थान में बढ़ेगी स्कूलों की छुट्टियां

राजस्थान में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है इसके बावजूद यहां स्कूल 1 जुलाई की जगह 23 जून से खुल रहे हैं। ऐसे में ज्यादातर पेरेंट्स के मन में सवाल है कि क्या गर्मी की छुट्टियां बढ़ेगी। हालांकि, अभी तक इस पर फैसला नहीं हुआ है। अभी तक राजस्थान प्रशासन की तरफ से ऐसा कोई फैसलना नहीं लिया गया है कि गर्मियों की छुट्टियां बढ़ेगी या नहीं। यदि तापमान में लगातार बढ़ोतरी रही तो राजस्थान सरकार छुट्टियां बढ़ा सकती है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 10, 2024 1:14 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।