Eid 2025 Bank Holiday: इस बार वित्त वर्ष 2024-25 का आखिरी दिन 31 मार्च 2025 ईद-उल-फितर (रमजान ईद) के सार्वजनिक अवकाश के साथ पड़ रहा है। ऐसे में कई लोग जानना चाहते हैं कि क्या बैंक, आयकर विभाग और बीमा कंपनियों के ऑफिस खुले रहेंगे या नहीं?
Eid 2025 Bank Holiday: इस बार वित्त वर्ष 2024-25 का आखिरी दिन 31 मार्च 2025 ईद-उल-फितर (रमजान ईद) के सार्वजनिक अवकाश के साथ पड़ रहा है। ऐसे में कई लोग जानना चाहते हैं कि क्या बैंक, आयकर विभाग और बीमा कंपनियों के ऑफिस खुले रहेंगे या नहीं?
क्या 31 मार्च को बैंक खुले रहेंगे?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने साफ किया है कि सरकारी लेन-देन करने वाले सभी एजेंसी बैंक खुले रहेंगे। हालांकि, अन्य निजी और सार्वजनिक बैंक अपनी नियमित छुट्टियों के हिसाब से बंद रह सकते हैं।
किन बैंकों की ब्रांच खुली रहेंगी?
RBI के मुताबिक, 31 मार्च को बैंकों में विशेष क्लियरिंग ऑपरेशन भी होगा, ताकि सरकारी भुगतान सुचारू रूप से पूरे किए जा सकें। हालांकि, जिन राज्यों में ईद की आधिकारिक छुट्टी मान्य नहीं है, वहां बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी। अगर आपको बैंकिंग से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण कार्य करना है, तो पहले ही पता कर लें कि आपकी ब्रांच खुली है या नहीं।
कैश निकालने और बैंकिंग सेवाओं पर असर
क्या आयकर विभाग का काम प्रभावित होगा?
आयकर विभाग ने भी वित्त वर्ष के आखिरी दिनों में टैक्सपेयर्स को राहत देने के लिए 29, 30 और 31 मार्च 2025 को सभी आयकर कार्यालय (Income Tax Offices) खुले रखने का फैसला लिया है।
आयकर विभाग ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "31 मार्च को वित्त वर्ष समाप्त हो रहा है, जो कि सार्वजनिक अवकाश का दिन है। इसके अलावा, 29 और 30 मार्च को शनिवार और रविवार पड़ रहा है। इसलिए, सभी आयकर कार्यालय इन तीनों दिनों में खुले रहेंगे, ताकि टैक्स से जुड़े काम बिना किसी रुकावट के पूरे किए जा सकें।"
बीमा कंपनियों के दफ्तर भी रहेंगे खुले
इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (IRDAI) ने भी सभी बीमा कंपनियों को निर्देश दिया है कि 29, 30 और 31 मार्च 2025 को उनके कार्यालय खुले रहें। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि बीमा पॉलिसी से जुड़े सभी कार्य बिना किसी रुकावट पूरे हो सकें। क्लेम प्रोसेसिंग और रिन्युअल में कोई देरी न हो।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।