देश के अलग-अलग राज्यों में हाल ही में बड़ी संख्या में राशन कार्डधारकों के नाम सूची से काट दिए गए हैं, जिससे गरीब और जरूरतमंद लोगों की चिंता बढ़ गई है। सरकार के मुताबिक नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (NFSA) के तहत योग्य लाभार्थियों को ही मुफ्त राशन देने की योजना प्रभावी है और अपात्र या फर्जी लाभार्थियों का नाम हटाना जरूरी था। इस सफाई अभियान के बाद कई लोगों को डर है कि कहीं उनका नाम भी इस लिस्ट में तो नहीं आ गया है।
बीते दिनों आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों की पहचान को पुख्ता करने के लिए कई राज्यों में राशन कार्डों की गहन जांच की गई। ऐसे कार्डधारकों के नाम हटाए गए हैं, जो लंबे समय से राशन नहीं ले रहे थे, या फिर जिनके पासफर्जी दस्तावेज थे। इसके अलावा, ऐसे लोग भी हटाए गए हैं जो सरकारी मानकों के मुताबिक अपात्र पाए गए, जैसे जिनकी आय तय सीमा से ज्यादा है या दोहरी पहचान का मामला सामने आया। सरकार द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सिर्फ सचमुच जरूरतमंद लोगों को ही फ्री राशन मिल सके।
ये है अपना नाम चेक करने का आसान तरीका
सरकार का संदेश और आगे क्या करें
सरकार ने स्पष्ट किया है कि किसी भी योग्य व्यक्ति का नाम गलती से भी हट गया है तो उसे जल्द ही सुधारने की प्रक्रिया में लाया जाएगा। जरूरतमंद लोग दस्तावेजों के साथ संबंधित विभाग से संपर्क करें और अपनी पात्रता फिर से साबित कर सकते हैं। इस पूरी प्रक्रिया का उद्देश्य है कि राशन जैसी जरूरी सहायता सही लोगों तक पहुंचे और फर्जीवाड़ा रोका जा सके।