Credit Cards

Bank Holiday: कल गुरुवार को इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक, जानिये RBI ने क्यो दी है 28 अगस्त की छुट्टी

Bank Holiday: कल गुरुवार को भी बैंक बंद रहने वाले हैं। देश के कई राज्यों में सभी पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंक बंद रहेंगे। अगर आप भी कल बैंक जाकर अपना काम निपटाने का प्लान कर रहे हैं तो पहले जान लें कि बैंक कहां-कहां बंद रहने वाले हैं

अपडेटेड Aug 27, 2025 पर 10:24 AM
Story continues below Advertisement
Bank Holiday: आज गुरुवार को बंद रहेंगे बैंक।

Bank Holiday: कल गुरुवार को भी बैंक बंद रहने वाले हैं। देश के कई राज्यों में सभी पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंक बंद रहेंगे। अगर आप भी कल बैंक जाकर अपना काम निपटाने का प्लान कर रहे हैं तो पहले जान लें कि बैंक कहां-कहां बंद रहने वाले हैं। यहां जानें RBI की लिस्ट के मुताबिक देश के किन राज्यों में कब-कब और कहां बंद रहेंगे बैंक। चेक करें पूरी लिस्ट।

आज 27 अगस्त को यहां बंद है बैंक

बुधवार 27 अगस्त को अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी और विजयवाड़ा में बैंक बंद रहेंगे। इस दिन गणेश चतुर्थी, संवत्सरी और गणेश पूजा की जा रही है। इस दिन भक्त विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करते हैं और घरों में गणपति की स्थापना होती है।


गुरुवार 28 अगस्त को यहां बंद रहेंगे बैंक

बैंक कई राज्यों में बुधवार और गुरुवार को गणेश चतुर्थी के कारण दोनो दिन बंद हैं। RBI की जारी हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक 27 अगस्त और 28 अगस्त को कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। 28 तारीख को गणेश चतुर्थी का दूसरा दिन है। घरों और पंडालों में गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना जारी रहेगी। आज गोवा और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे।

नुआखाई के कारण ओडिशा में बंद रहेंगे बैंक

नुआखाई मुख्य रूप से ओडिशा और छत्तीसगढ़ में मनाया जाने वाला फसल त्योहार है। इस दिन किसान नई उपज भगवान को अर्पित करते हैं और परिवार संग मिलकर उत्सव मनाते हैं।

अगस्त 2025 में वीकली छुट्टियां

03 अगस्त (रविवार)

09 अगस्त (दूसरा शनिवार)

10 अगस्त (रविवार)

17 अगस्त (रविवार)

24 अगस्त (रविवार)

30 अगस्त (चौथा शनिवार)

31 अगस्त (रविवार)

RBI की छुट्टियों की लिस्ट

अगस्त 2025 8 9 13 15 16 19 25 27 28
अगरतला
अहमदाबाद
आईजॉल
इंफाल
ईटानगर
कानपुर
कोच्‍ची
कोलकाता
कोहिमा
गंगटोक
गुवाहाटी
चंडीगढ़
चेन्‍नै
जम्मू
जयपुर
तिरुवनंतपुरम
देहरादून
नई दिल्‍ली
नागपुर
पटना
पणजी
बंगलूर
बेलापुर
भुवनेश्वर
भोपाल
मुंबई
रांची
रायपुर
लखनऊ
विजयवाड़ा
श्रीनगर
शिमला
शिलांग
हैदराबाद

अवकाश का विवरण दिन
तेंदोंग ल्हो रम फातो 8
रक्षाबंधन/झूलाना पूर्णिमा 9
देशभक्ति दिवस 13
स्‍वतंत्रता दिवस/पारसी नव वर्ष – पतेती (पारसी शहेनशाही)/जनमाष्टमी 15
जन्माष्टमी (श्रावण वद-8)/ कृष्‍ण जयंती 16
महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर का जन्मदिन 19
तिरुभव श्रीमंत शंकरदेव की तिथि 25
गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/वरसिद्धि विनायक व्रत/गणेश पूजा/विनायक चतुर्थी 27
गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन)/नुआखाई 28

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।