Sovereign Gold Bonds: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 5 अगस्त, 2016 को जारी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGBs) के लिए फाइनल रिडेंप्शन प्राइस 6,938 रुपये प्रति ग्राम घोषित किया है। यह बॉन्ड होल्डर्स के लिए 122 प्रतिशत का फायदा दर्शाता है। SGB अगस्त 2016 में 3119 रुपये प्रति ग्राम की कीमत पर जारी किए गए थे। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का मैच्योरिटी पीरियड 8 साल है। जारी किए गए बयान में आरबीआई ने 5 अगस्त, 2016 को जारी हुए SGB के लिए 5 अगस्त 2024 को फाइनल रिडेंप्शन डेट निर्धारित किया है।