Get App

RBI Monetary Policy: चेक से पेमेंट में नहीं लगेगा वक्त, कुछ ही घंटे में बैंक अकाउंट में आ जाएगा पैसा

अभी चेक के जरिए होने वाले पेमेंट में 2-3 दिन लग जाते हैं। अगर आप किसी व्यक्ति को आज चेक से पेमेंट करते हैं तो पैसा उसके बैंक अकाउंट में कम से कम दो दिन बाद आता है। नए सिस्टम में जिस दिन चेक काटा जाएगा पैसा उसी दिन बैंक अकाउंट में आ जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 08, 2024 पर 12:11 PM
RBI Monetary Policy: चेक से पेमेंट में नहीं लगेगा वक्त, कुछ ही घंटे में बैंक अकाउंट में आ जाएगा पैसा
नए सिस्टम में चेक की क्लियरिंग सीटीएस में 'ऑन रियलाइजेशन सेटलमेंट' आधार पर होगी। इससे चेक की क्लियरिंग में लगने वाला समय घट जाएगा।

पेमेंट के लिए चेक का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस बारे में 8 अगस्त को ऐलान किया। उन्होंने कहा कि चेक से पेमेंट कुछ ही घंटे में हो जाएगा। अभी चेक से पेमेंट करने में पैसा बैंक अकाउंट में आने में 2-3 दिन लग जाते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि पिछले कुछ सालों में पेमेंट के लिए चेक का इस्तेमाल घटा है। फिर भी कुछ खास तरह के पेमेंट के लिए आज भी चेक का इस्तेमाल हो रहा है।

RBI गवर्नर ने क्या कहा?

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने 8 अगस्त को सुबह 10 बजे मॉनेटरी पॉलिसी पेश की। इसमें उन्होंने इंटरेस्ट रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं करने का ऐलान किया। उन्होंने यह भी कहा कि चेक के जरिए होने वाले पेमेंट में अब वक्त नहीं लगेगा। अभी चेक का क्लियरिंग प्रोसेस अलग-अलग बैच में होता है। इसे चेक ट्रनकेशन सिस्टम (CTS) कहा जाता है। इसमें कम से कम दो दिन का समय लग जाता है।

नए सिस्टम में क्या होगा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें