पेमेंट के लिए चेक का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस बारे में 8 अगस्त को ऐलान किया। उन्होंने कहा कि चेक से पेमेंट कुछ ही घंटे में हो जाएगा। अभी चेक से पेमेंट करने में पैसा बैंक अकाउंट में आने में 2-3 दिन लग जाते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि पिछले कुछ सालों में पेमेंट के लिए चेक का इस्तेमाल घटा है। फिर भी कुछ खास तरह के पेमेंट के लिए आज भी चेक का इस्तेमाल हो रहा है।