आरबीआई ने मई 2017 और मार्च 2020 के बीच जारी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) के तय समय से पहले रिडेम्प्शन के कैलेंडर रिलीज कर दिया है। केंद्रीय बैंक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की 30 किस्तों का रिडेम्प्शन 11 अक्टूबर, 2024 से 1 मार्च, 2025 के बीच करेगा। आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक, निवेशक इश्यू की तारीख के 5 साल बाद अपने बॉन्ड का रिडेम्प्शन कर सकते हैं। निवेशक रिसीविंग ऑफिसेज, एनएसडीएल, सीडीएसएल या आरबीआई रिटेल डायरेक्ट के जरिए रिडेम्प्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
