Get App

देश के 43 ग्रामीण बैंकों के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! 1 मई से 15 बैंकों का होगा विलय, क्या आपका है अकाउंट?

Regional Rural Bank: 1 मई से ग्रामीण बैंकों की संख्या 43 से घटकर 28 हो जाएगी। सरकार ने वन स्टेट-वन RRB नीति को हरी झंडी दे दी है। ये 1 मई 2025 से लागू होगा। क्या आप भी देश के इन 43 रीजनल बैंकों को ग्राहक हैं, तो आपके लिए ये जानना जरूरी है कि ग्राहकों पर इसका क्या असर होगा

Edited By: Sheetalअपडेटेड Apr 28, 2025 पर 3:17 PM
देश के 43 ग्रामीण बैंकों के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! 1 मई से 15 बैंकों का होगा विलय, क्या आपका है अकाउंट?
Regional Rural Bank: 1 मई से ग्रामीण बैंकों की संख्या 43 से घटकर 28 हो जाएगी।

Regional Rural Bank: 1 मई से ग्रामीण बैंकों की संख्या 43 से घटकर 28 हो जाएगी। सरकार ने वन स्टेट-वन RRB नीति को हरी झंडी दे दी है। ये 1 मई 2025 से लागू होगा। क्या आप भी देश के इन 43 रीजनल बैंकों को ग्राहक हैं, तो आपके लिए ये जानना जरूरी है कि ग्राहकों पर इसका क्या असर होगा। ये सभी बैंक आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और राजस्थान के हैं।

रीजनल बैंकों की सर्विस होगी बेहतर

देशभर के ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सर्विस को बेहतर और किफायती बनाने के लिए केंद्र सरकार ने इसके तहत 11 राज्यों में कार्यरत 15 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (Regional Rural Banks - RRBs) को मर्ज कर दिया जाएगा। इस बड़े फैसले के बाद 1 मई 2025 से देश में आरआरबी की संख्या 43 से घटकर 28 रह जाएगी। इसका मकसद बैंकों के ऑपरेशन को बेहतर बनाना है।

किन राज्यों में होगा विलय?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें