Credit Cards

Jio का तगड़ा 399 रुपये का फैमिली प्लान, Hotstar और Netflix के साथ मिलेगा 200GB डेटा

Reliance Jio ने हाल में पोस्टपेड ग्राहकों के लिए फैमिली प्लान लॉन्च किये हैं। इन प्लान का नाम जियो प्लस भी है क्योंकि इसका फायदा परिवार भी उठा सकता है। जियो प्लस के तहत 2 तरह के प्लान लॉन्च किये गए हैं। इन नए फैमिली प्लान की कीमत 399 रुपये और 699 रुपये रखी गई है

अपडेटेड Mar 25, 2023 पर 6:22 PM
Story continues below Advertisement
Reliance Jio ने हाल में पोस्टपेड ग्राहकों के लिए फैमिली प्लान लॉन्च किये हैं।

Reliance Jio ने हाल में पोस्टपेड ग्राहकों के लिए फैमिली प्लान लॉन्च किये हैं। इन प्लान का नाम जियो प्लस भी है क्योंकि इसका फायदा परिवार भी उठा सकता है। जियो प्लस के तहत 2 तरह के प्लान लॉन्च किये गए हैं। इन नए फैमिली प्लान की कीमत 399 रुपये और 699 रुपये रखी गई है। Jio ने कहा कि वह Jio वेलकम ऑफर के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड ट्रू 5G डेटा मिलेगा। पूरे परिवार के लिए एक बिल, डेटा शेयरिंग, प्रीमियम कंटेंट ऐप्स और बहुत सारे बेनेफिट्स मिलेंगे। ये प्लान Jio Stores या होम डिलीवरी के माध्यम से लिये जा सकते हैं। आइए देखते हैं नए पोस्टपेड फैमिली प्लान की कीमत और फायदे।

399 रुपये पोस्टपेड फैमिली प्लान

टेलीकॉम कंपनी जियो 399 रुपये के प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस और कुल 75GB डेटा मिलेगा। यूजर्स 99 रुपये की कॉस्ट में नया सिम एड कर सकते हैं। ग्राहक इस प्लान में तीन सिम कार्ड जोड़ सकते हैं। Jio यूजर्स को पोस्टपेड कनेक्शन के लिए 500 रुपये की सिक्योरिटी भी देनी होगी। हालांकि, JioFiber यूजर्स, कॉर्पोरेट कर्मचारी, पोस्टपेड यूजर्स, क्रेडिट कार्ड ग्राहक और अच्छे क्रेडिट स्कोर वाले यूजर्स को इस 500 रुपये से भी छूट मिलेगी।


699 रुपये पोस्टपेड फैमिली प्लान

699 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और SMS सर्विस के साथ 100GB डेटा और साथ ही सभी बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स और Amazon प्राइम को फ्री सर्विस दी जा रही है। 99 रुपये में एक व्यक्ति परिवार के अधिकतम तीन सदस्य जोड़ सकता है। जिन यूजर्स को सिक्योरिटी डिपॉजिट से छूट नहीं है, उन्हें यह नया कनेक्शन लेने के लिए 875 रुपये का पेमेंट करना होगा।

Campus Activewear में फिडेलिटी इनवेस्टमेंट्स, सोसाइटी जेनरल ने खरीदी 2.98% हिस्सेदारी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।