BSNL Plans vs Jio Plans: दोनों के इन प्लान्स में 1100 रुपये का अंतर, जानें स्पीड और बेनेफिट्स का अंतर

BSNL ने अन्य कंपनियों एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया की तुलना में सस्ते और ज्यादा बेनेफिट्स वाले प्लान्स उतारे हैं

अपडेटेड Sep 24, 2021 पर 6:52 PM
Story continues below Advertisement

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अन्य कंपनियों एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया की तुलना में सस्ते और ज्यादा बेनेफिट्स वाले प्लान्स उतारे हैं। यहां BSNL और जियो के प्लान की तुलना करके बता रहे हैं कि किसमें ज्यादा बेनेफिट्स मिल रहे हैं। दोनों ही कंपनियों के पास 3GB डेली डेटा वाले प्लान्स उपलब्ध हैं लेकिन कीमत से लेकर बेनिफिट्स तक दोनों में काफी अंतर है। आइए जानते हैं इनके प्लान्स के बारे में..

जियो 3,499 रुपये का प्लान

जियो के रिचार्ज प्लान में रोजाना 3 जीबी डेटा 365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। यानी इस प्लान में कुल 1095GB डेटा मिलेगा। रोजाना 100 SMS मुफ्त मिलेंगे साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इस प्लान के साथ यूजर्स को केवल Jio Cinema, Jio Tv के अलावा कई अन्य जियो ऐप्स का मुफ्त एक्सेस दिया जाएगा।

BSNL 2399 रुपये का प्लान

BSNL Prepaid Plan में यूजर्स को 425 दिनों की वैलिडिटी मिलती है जो जियो के प्लान से 60 दिन ज्यादा है। यूजर्स को कुल 1275 GB डेटा रोजाना मिलेगा। यानी रोजाना 3GB डेटा मिलेगा। यूजर्स को OTT बेनेफिट्स का भा फायदा मिलेगा। ये प्लान इरोज नॉउ OTT बेनेफिट्स देता है। इसमें यूजर्स को कॉलर ट्यून बदलने का भी विकल्प मिलता है।

डेटा स्पीड


ग्राहकों को डेटा खत्म होने के बाद बीएसएनएल यूजर्स 80 Kbps की स्पीड से डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, दूसरी तरफ जियो यूजर्स डेटा लिमिट पूरी होने के बाद 64Kbps स्पीड से डेटा मिलता है। ये इस प्लान्स के सबसे बड़े अंतर है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 24, 2021 1:32 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।