Jio Independence Diwali Offer: जियो अपने ग्राहकों के लिए खास दिवाली ऑफर (Jio Diwali Offer) लेकर आया है। वह अपने ग्राहकों प्रीपेड रिचार्ज प्लान पर 23 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दे रहा है। Jio अपने सालाना प्लान पर ये ऑफर दे रहा है। यानी, यूजर्स को अभी रिजार्च कराने पर 365 दिन नहीं बल्कि 388 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। प्लान में ग्राहकों 5G डेटा भी मिल रहा है। आइए जानते हैं इस प्लान के फायदे और मंथली खर्च के बारे में..
रिलायंस जियो का 2,999 रुपये का प्रीपेड प्लान (Reliance Jio Rupees 2,999 Plan)
जियो (Reliance Jio) का 2,999 रुपये का सालाना प्रीपेड रिचार्ज प्लान है। जियो के 2,999 रुपये के प्लान में 12 महीने की वैलिडिटी मिलती है। दिवाली ऑफर के तहत 23 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिल रही है। अब यूजर्स को रिचार्ज कराने पर 365 की जगह 388 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। 2,999 रुपये के सालाना रिचार्ज में रोजाना 2.5 GB डेटा मिलता है। आपको सालाना करीब 912.5जीबी डेटा मिलेगा। हर दिन मिलने वाले इंटरनेट डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps पर आ जाएगी।
सालाना प्लान के अन्य फायदे
जियो की तरफ से इस प्लान में डेली 100 SMS ऑफर किए जा रहे हैं। साथ ही रिजार्ज प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है। अगर आपके शहर में 5G सर्विस है तो आप इस सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। इस प्लान में जियो के ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलेगी। साथी ही लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सर्विस भी मिलेगी। अगर इस प्लान के अन्य फायदों की बात की जाए तो प्लान में आपको JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud समेत Jio ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। अगर आप इस प्लान के रोजान की खर्च की बात करें तो वह पहले करीब 8 रुपये आता था। अब करीब 7 रुपये आएगा। इसका एक महीने का औसत खर्च भी 250 रुपये की जगह 231 रुपये आएगा।