Get App

0007 हो या 9999, Jio दे रहा है आपकी पसंद का मोबाइल नंबर, बस करना होगा ये काम

Jio VIP Number: देश में बहुत सारे लोगों को क्रेज होता है कि उनके पास VIP नंबर हो। वह ऐसा वीआईपी नंबर पाने के लिए काफी मेहनत करते हैं। साथ ही वीआईपी नंबर को लेने के लिए फीस चुकाने के लिए भी तैयार रहते हैं। आपको भी 0007 या 9999 जैसे VIP नंबर लेने का मन है तो आपके पास भी अच्छा मौका है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 21, 2023 पर 12:04 PM
0007 हो या 9999, Jio दे रहा है आपकी पसंद का मोबाइल नंबर, बस करना होगा ये काम
आप भी जियो का VIP नंबर लेना चाहते हैं तो आपको बस एक काम करना होगा।

Jio VIP Number: देश में बहुत सारे लोगों को क्रेज होता है कि उनके पास VIP नंबर हो। वह ऐसा वीआईपी नंबर पाने के लिए काफी मेहनत करते हैं। साथ ही वीआईपी नंबर को लेने के लिए फीस चुकाने के लिए भी तैयार रहते हैं। आपको भी 0007 या 9999 जैसे VIP नंबर लेने का मन है तो आपके पास भी अच्छा मौका है। क्या आप भी जियो का VIP नंबर लेना चाहते हैं तो आपको बस एक काम करना होगा।

ले सकते हैं जियो का वीआईपी नंबर

इंडियन टेलिकॉम इंडस्ट्री में जियो अब एक बड़ा नाम बन चुका है। अगर आप भी जियो का वीआईपी नंबर लेना चाहते हैं, तो उसका एक बेहद आसान तरीका है। ऐसा करके आप भी अपनी पसंद का वीआईपी नंबर ले पाएंगे। इसके लिए आपको Jio.Com पर दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा। जियो पोर्टल पर कई सारे नंबर वीआईपी केटेगरी में लिस्टेड है। आप इसमें से अपनी पसंद का नंबर चुन सकते हैं।

Jio का वीआईपी नंबर कैसे लें?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें