Jio VIP Number: देश में बहुत सारे लोगों को क्रेज होता है कि उनके पास VIP नंबर हो। वह ऐसा वीआईपी नंबर पाने के लिए काफी मेहनत करते हैं। साथ ही वीआईपी नंबर को लेने के लिए फीस चुकाने के लिए भी तैयार रहते हैं। आपको भी 0007 या 9999 जैसे VIP नंबर लेने का मन है तो आपके पास भी अच्छा मौका है। क्या आप भी जियो का VIP नंबर लेना चाहते हैं तो आपको बस एक काम करना होगा।