Credit Cards

रिलायंस जियो एयर फाइबर कनेक्शन के लिए यहां करना होगा अप्लाई, जानिए कीमत और प्लान

JioAirFiber रिलायंस जियो की नई वायरलेस इंटरनेट सर्विस है जिसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। इसे घरेलू एंटरटेनमेंट, स्मार्ट होम सर्विस और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। JioAirFiber शुरू में आठ शहरों में लॉन्च होगा जिसमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और पुणे शामिल हैं

अपडेटेड Oct 13, 2023 पर 11:55 AM
Story continues below Advertisement
Jio AirFiber रिलायंस जियो की नई वायरलेस इंटरनेट सर्विस है जिसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है।

JioAirFiber रिलायंस जियो की नई वायरलेस इंटरनेट सर्विस है जिसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। इसे घरेलू एंटरटेनमेंट, स्मार्ट होम सर्विस और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। JioAirFiber शुरू में आठ शहरों में लॉन्च होगा जिसमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और पुणे शामिल हैं। इसके तहत पूरे भारत में हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी देने का लक्ष्य रखा गया है।

JioAirFiber में पेरेंट्स कंट्रोल के साथ वाई-फाई 6 को सपोर्ट करता है। यह एक सेंट्रलाइज्ड फायरवॉल सर्विस पर काम करता है। हैं। यदि आप भी नया Jio AirFiber कनेक्शन लेने पर विचार कर रहे हैं, तो यहां आपको इसके लिए अप्लाई करने का तरीका बता रहे हैं।

JioAirfiber बुक करने का तरीका


स्टेप 1: पहले ये देखें कि आपके एरिया में JioAirfiber सर्विस मिल रही है या नहीं। सेवा उपलब्ध है या नहीं। आप जियो वेबसाइट पर जाकर माय जियो ऐप (My Jio App) पर या जियो ग्राहक कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं।

स्टेप 2: नया कनेक्शन बुक करने के लिए आप किसी एक ऑप्शन से न कर सकते हैं।

- व्हाट्सएप के जरिए बुकिंग शुरू करने के लिए 60008-60008 पर मिस्ड कॉल दें।

- Jio की आधिकारिक वेबसाइट jio.com पर जाएं।

- या फिर आप खुद अपने नजदीकी जियो स्टोर पर जा सकते हैं।

स्टेप 3: JioAirFiber के लिए रजिस्टर करें। सभी जरूरी जानकारी भरें।

स्टेप 4: एक बार सबमिट करने के बाद, जैसे ही आपके घर या जगह पर सर्विस होंगी, Jio आपसे संपर्क करेगा।

एक बार बुक करने के बाद आपको अपना JioAirfiber कनेक्शन लेना होगा जिसमें एक वाईफाई राउटर, 4K स्मार्ट सेट-टॉप बॉक्स और एक वॉयस-एक्टिवेटेड रिमोट शामिल है।

JioAirfiber इंस्टॉलेशन की कीमत

Jio बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के AirFiber कनेक्शन देता है। इसलिए यूजर्स को केवल Jio AirFiber प्लान और इंस्टॉलेशन चार्ज देना होगा।

JioAirfiber प्लान

Jio AirFiber के लॉन्च के साथ, कंपनी ने तेज स्पीड इंटरनेट और अतिरिक्त लाभों के साथ 6 AirFiber प्लान भी पेश किए हैं। Jio AirFiber प्लान दो श्रेणियों के अंतर्गत आते हैं- Airfiber और AirFiber Max प्लान।

Jio AirFiber प्लान - इस केटेगरी में Jio क्रमशः 599 रुपये, 899 रुपये और 1199 रुपये की कीमत वाले तीन प्लान लेकर आया है। इन योजनाओं में 100 एमबीपीएस तक तेज गति वाला इंटरनेट डेटा, साथ ही 550 से अधिक डिजिटल चैनल और 14 ओटीटी ऐप्स तक पहुंच जैसे कई फायदे शामिल हैं। 1199 रुपये के प्लान में Netflix, Amazon Prime और JioCinema प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल है।

Jio AirFiber Max प्लान - इस केटेगरी के अंतर Jio क्रमशः 1499 रुपये, 2499 रुपये और 3999 रुपये की कीमत वाले तीन प्लान दे रहा है। ये योजनाएं 1 GBPS तक इंटरनेट डेटा स्पीड और कई अतिरिक्त लाभ प्रदान करती हैं, जिसमें 550 से अधिक डिजिटल चैनलों और नेटफ्लिक्स, Amazon Prime और जियोसिनेमा प्रीमियम जैसे 14 OTT ऐप्स आदि मिलते हैं। JioAirFiber Max कुछ एरिया में मिल रहे हैं।

Plada Infotech की 23% प्रीमियम पर एंट्री, खुदरा निवेशकों ने लगाए थे जमकर पैसे

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।