Reliance Jio के पास अपने सभी ग्राहकों के लिए अलग-अलग प्लान मौजूद हैं। कंपनी ग्राहकों की जरूरतों के मुताबिक प्लान लाती रहती है। यहां जियो के 598 और 599 रुपये के प्लान के बारे में बता रहे हैं। इस प्लान में फर्क सिर्फ 1 रुपये का है लेकिन इस एक रुपये के फर्क में बेनेफिट्स काफी बदल जाते हैं। एक रुपये ज्यादा की कॉस्ट में 28 दिनों की एक्सट्रा वैलिडिटी मिलती है। साथ ही फ्री कॉलिंग टाइम भी ज्यादा मिलता है। आइए जानते हैं इन दोनों प्लान्स के बारे में..
जियो का 598 रुपये का प्लान
रिलायंस जियो के 598 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है। जियो के इस प्लान में यूजर्स को 112GB डेटा मिलता है। इस प्लान में रोजाना की लिमिट 2 जीबी की है। हर दिन मिलने वाले डेटा की लिमिट खत्म होने पर डेटा स्पीड घटकर 64Kbps पर आ जाएगी। इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है। नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 2000 मिनट्स मिलते हैं। ग्राहक हर दिन 100 एसएमएस फ्री भेज सकते हैं। जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी इस रिचार्ज पैक में फ्री मिलता है। इस प्लान की खास बात है कि इसमें किसी भी खास एक्स्ट्रा चार्ज के बगैर एक साल के लिए डिज्नी+हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है।
जियो का 599 रुपये का प्लान
रिलायंस जियो के 599 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिन के लिए मिलती हैं। जियो के इस प्लान में यूजर्स को 168GB डेटा मिलता है। रोजाना की इसकी लिमिट 2 जीबी की है। हर दिन मिलने वाले डेटा की लिमिट खत्म होने पर डेटा स्पीड घटकर 64Kbps पर आ जाएगी। इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है। नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 3000 मिनट्स मिलते हैं। ग्राहक हर दिन 100 एसएमएस फ्री भेज सकते हैं। जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी इस रिचार्ज पैक में फ्री मिलता है।