Credit Cards

RBI ने बजाज फाइनेंस, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और RBL बैंक पर लगाया जुर्माना, नियमों की हुई अनदेखी

RBI: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बजाज फाइनेंस, RBL बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर जुर्माना लगाया है। RBI ने 13 अक्टूबर को कहा कि बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance ), RBL बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने निर्देंशों का पालन नहीं किया जिसके कारण इन पर जुर्माना लगाया गया है

अपडेटेड Oct 13, 2023 पर 6:49 PM
Story continues below Advertisement
RBI ने बजाज फाइनेंस, RBL बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर जुर्माना लगाया है।

RBI: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बजाज फाइनेंस, RBL बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर जुर्माना लगाया है। RBI ने 13 अक्टूबर को कहा कि बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance ), RBL बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने निर्देंशों का पालन नहीं किया जिसके कारण इन पर जुर्माना लगाया गया है। केंद्रीय बैंक के अनुसार आरबीआई ने बजाज फाइनेंस पर 8.50 लाख रुपये, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर 1 करोड़ रुपये और आरबीएल बैंक पर 64 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

बैंकों ने नहीं किया RBI के नियमों का पालन

यह जुर्माना यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर लगाया गया है, क्योंकि बैंक ने कुछ निर्देशों का पालन नहीं किया। कुछ परियोजनाओं के लिए बैंक ने कॉरपोरेशन को टर्म लोन पास किया और इस मामले में बैंक ने प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा जांच पड़ताल नहीं की। ये चेक नहीं किया गया कि जिस प्रोजेक्ट के लिए फंड्स पास किये गए हैं, उस प्रोजेक्ट में रेवेन्यू का कोई खास जरिया है या नहीं। इसमें RBI की बनाई गई गाइडलाइंस का पालन नहीं किया गया, जिसके कारण जुर्माना लगाया गया है।


RBL बैंक पर इस कारण लगा जुर्माना

आरबीएल बैंक पर आरबीआई के निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण जुर्माना लगाया गया है। बैंक मार्च को समाप्त होने वाले तीन फाइनेंशियल ईयर 31 मार्च 2018, 31 मार्च 2019 और 31 मार्च 2020 के लिए अपने शेयर होल्डर्स से फॉर्म B से डिक्लेरेशन नहीं ले पाया। इन तीन फाइनेंशियल ईयर के सितंबर के अंत तक अपने प्रमुख शेयरधारकों में से एक की 'फिट और प्रॉपर' स्टेटस को जारी रखने के संबंध में आरबीआई को सर्टिफिकेट नहीं दे पाया। आरबीआई ने कहा कि बजाज फाइनेंस पर आरबीआई के निर्देशों का पालन न करने और आरबीआई को कुछ धोखाधड़ी की रिपोर्ट करने में देरी करने के कारण जुर्माना लगाया गया है।

Market outlook : लाल निशान में बंद हुआ बाजार जानिए, 16 अक्टूबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।