कल्पना कीजिए, आप 50 साल के हैं, हाथ में 80 लाख रुपये फिक्स्ड डिपॉजिट में पड़े हैं और हर महीने 60 हजार रुपये खर्च होते हैं। पांच साल बाद रिटायर होकर घूमने-फिरने का प्लान है। लेकिन क्या ये पैसा 20 साल तक चलेगा? एक्सपर्ट्स चेतावनी देते हैं बिल्कुल नहीं, क्योंकि महंगाई और टैक्स मिलकर इसे जल्दी चूस लेंगे।
पांच साल बाद आपका खर्च 80 हजार मासिक हो जाएगा, क्योंकि महंगाई हर साल 6 फीसदी बढ़ा रही है। 55 से 75 साल तक ये चलाने के लिए1.83 करोड़ चाहिए। FD पर 6-7 फीसदी ब्याज मिलता है, लेकिन टैक्स कटने के बाद महज 0.5 फीसदी बचेगा। यानी पैसा बढ़ेगा नहीं, बस महंगाई से लड़ेगा। पांच साल में 80 लाख 1.13 करोड़ बनेंगे, लेकिन 70 लाख का फर्क रह जाएगा। खर्च बढ़ेगा तो कोष 70 साल से पहले सूख सकता है।
एक्सपर्ट कहते हैं, FD को अकेला मत छोड़ो। 9-11 फीसदी रिटर्न के लिए डेट फंड, हाइब्रिड म्यूचुअल फंड और थोड़ा इक्विटी मिलाओ। हर महीने SIP डालो गैप भरने को। रिटायरमेंट बाद सालाना 3-4 फीसदी ही निकालो। बकेट प्लान बनाओ पहले पांच साल FD/लिक्विड फंड में, अगले हाइब्रिड में, लंबे समय के लिए इक्विटी। सालाना चेक करो बैलेंस। इससे पैसा बढ़ेगा और महंगाई हारेगी।
बीमा और इमरजेंसी फंड न भूलें
मार्केट गिरे या बीमारी हो, तब क्या? 6 महीने खर्च का इमरजेंसी फंड रखो लिक्विड फंड में। फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस और क्रिटिकल इलनेस कवर लो। ये बड़े झटके से बचाएंगे। जीवन अनिश्चित है, लेकिन प्लानिंग से चैन मिलेगा।