Get App

रिटायरमेंट से पहले 5 प्वाइंट्स को रखें याद, बुढ़ापा अच्छी यादों के साथ बितेगा, परेशानियों के साथ नहीं

Retirement Planning: रिटायरमेंट एक ऐसा समय होता है जब कोई भी व्यक्ति रोजमर्रा की परेशानियों से फ्री होकर अपने परिवार के साथ सुकून के पल बिता सकता है। यह समय अपनी जिंदगी को नए सिरे से जीने और नई यादें बनाने का होता है। लेकिन, रिटायरमेंट को आसान और चिंतामुक्त बनाने के लिए सही योजना बनाना बेहद जरूरी है

अपडेटेड Feb 05, 2025 पर 3:01 PM
Story continues below Advertisement
Retirement Planning: रिटायरमेंट एक ऐसा समय होता है जब कोई भी व्यक्ति रोजमर्रा की परेशानियों से फ्री होकर अपने परिवार के साथ सुकून के पल बिता सकता है।

Retirement Planning: रिटायरमेंट एक ऐसा समय होता है जब कोई भी व्यक्ति रोजमर्रा की परेशानियों से फ्री होकर अपने परिवार के साथ सुकून के पल बिता सकता है। यह समय अपनी जिंदगी को नए सिरे से जीने और नई यादें बनाने का होता है। लेकिन, रिटायरमेंट को आसान और चिंतामुक्त बनाने के लिए सही योजना बनाना बेहद जरूरी है। क्योंकि बिना मनी मैनेजमेंट के रिटायरमेंट को एंजॉय नहीं कर पाएंगे। रिटायरमेंट प्लानिंग एक लंबा प्रोसेस है, जिसे समय-समय पर अपडेट करना पड़ता है। चाहे आप 40 साल के प्रोफेशनल हों या युवा, आपके लिए समय रहते रिटायरमेंट की प्लानिंग करना सबसे ज्याद जरूरी है। हालांकि, भारत में फाइनेंशियल एजुकेशन की कमी और बाजार में मौजूद कई ऑप्शन में से रिटायरमेंट प्लानिंग का ऑप्शन चुन सकते हैं। आइए जानते हैं रिटायरमेंट से पहले किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

1. इमरजेंसी फंड बनाएं

रिटायरमेंट के दौरान किसी भी अनहोनी से बचने के लिए इमरजेंसी फंड का होना बेहद जरूरी है। यह फंड आपकी फाइनेंशियल सेफ्टी का एक मजबूत आधार बन सकता है और किसी भी अप्रत्याशित खर्च को संभालने में मदद करता है। जब आप नियमित सैलरी नहीं कमाते हैं, तो एक मजबूत इमरजेंसी फंड आपको पैसे की तंगी से होने वाली परेशानियों से बचा सकता है।


2. सभी कर्ज चुकाएं

रिटायरमेंट के बाद आपकी इनकम स्थिर रहती है, ऐसे में अगर आपके ऊपर कर्ज है तो यह आपके मौजूदा फाइनेंस पर सर डाल सकता है। इसलिए जितना संभव हो अपने सभी लोन को समय से पहले चुका दें। लोन फ्री रिटायरमेंट न सिर्फ मानसिक शांति देता है, बल्कि आपको अपनी सेविंग को रोजमर्रा के खर्च के लिए इस्तेमाल करने में मदद करता है।

3. हेल्थ इंश्योरेंस जरूर लें

रिटायरमेंट के बाद हेल्थ संबंधी खर्च सबसे बड़ी चुनौती होते हैं। बढ़ती उम्र के साथ स्वास्थ्य समस्याएं और चिकित्सा खर्च दोनों बढ़ते हैं। इसलिए, रिटायरमेंट के बाद बेफिक्र जीवन जीने के लिए एक अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस प्लान होना बहुत जरूरी है। यह न केवल आपको फाइनेंशियल सेफ्टी देता है, बल्कि हाई क्वालिटी वाली हेल्थ सर्विस तक आपकी पहुंच भी तय करता है। हेल्थ इंश्योरेंस लेना खुद में एक महत्वपूर्ण निवेश है, जो भविष्य में मानसिक और आर्थिक राहत देता है।

4. रिटायरमेंट इनकम का करें कैलकुलेशन

रिटायरमेंट के बाद आपकी इनकम कितनी होगी, इसका अंदाजा लगाना बेहद जरूरी है। यह आपकी मौजूदा सेविंग और निवेश की स्थिति पर निर्भर करता है। यदि आपकी अनुमानित इनकम आपके आवश्यक खर्चों से कम है, तो आपको अपनी निवेश रणनीति को फिर से बैलेंस करने की जरूरत होगी। इससे आपको अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और आवश्यकतानुसार रिटायरमेंट प्लान में बदलाव करने में मदद मिलेगी।

5. सही निवेश करें

रिटायरमेंट के दौरान आरामदायक जीवन जीने के लिए सही निवेश रणनीति अपनाना बेहद जरूरी है। निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल टारगेट, जोखिम सहनशीलता और टाइमलाइन का ध्यान रखनी जरूरी है। इसमें शेयर बाजार, बॉन्ड, रियल एस्टेट और अन्य लॉन्गटर्म निवेश शामिल हो सकते हैं। दीर्घकालिक निवेश शामिल हो सकते हैं।

Gold Price Today: ऑल टाइम हाई पर गोल्ड, क्या 1 अप्रैल से पहले 90,000 रुपये के स्तर को पार कर

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 05, 2025 3:01 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।