Get App

Retirement Planning: जल्दी रिटायर होना चाहते हैं युवा, लेकिन कितनी पक्की है तैयारी?

Retirement Planning: ज्यादातर कामकाजी युवा 45-55 की उम्र में रिटायर होना चाहते हैं, लेकिन निवेश की आदतें और वित्तीय जानकारी बेहद कमजोर हैं। सिर्फ 11% को ही भरोसा है कि वे अच्छी पेंशन पाने लायक निवेश कर रहे हैं। जानिए युवा बचत करने में मात क्यों खा रहे हैं और जल्दी रिटायरमेंट की प्लानिंग कैसे करनी चाहिए।

Suneel Kumarअपडेटेड Jun 05, 2025 पर 5:04 PM
Retirement Planning: जल्दी रिटायर होना चाहते हैं युवा, लेकिन कितनी पक्की है तैयारी?
जो लोग जल्दी रिटायर होना चाहते हैं, उनके भीतर वित्तीय जानकारी का भी अभाव है।

Retirement Planning: भारत के बहुत सारे युवा प्रोफेशनल्स चाहते हैं कि वे 60 साल की उम्र तक रिटायरमेंट का इंतजार न करें। Grant Thornton Bharat की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, 25 साल या उससे कम उम्र के करीब 43% लोग चाहते हैं कि वे 45 से 55 साल की उम्र में ही रिटायर हो जाएं। लेकिन दिक्कत ये है कि उनकी बचत और निवेश की आदतें इस सपने के हिसाब से बिल्कुल नहीं हैं।

सपना बड़ा, लेकिन बचत कम

इस सर्वे में शामिल ज्यादातर लोगों ने माना कि वे अपनी सैलरी का सिर्फ 1% से 15% हिस्सा ही रिटायरमेंट के लिए बचा रहे हैं। यानी जल्दी रिटायर होने की सोच तो है, लेकिन उसके लिए जो पैसों की तैयारी होनी चाहिए, वो नहीं है। यह रिपोर्ट इस बात को पूरी तरह से स्पष्ट कर देती है।

₹1 लाख चाहिए पेंशन, पर भरोसा नहीं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें