Retirement Planning: भारत के बहुत सारे युवा प्रोफेशनल्स चाहते हैं कि वे 60 साल की उम्र तक रिटायरमेंट का इंतजार न करें। Grant Thornton Bharat की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, 25 साल या उससे कम उम्र के करीब 43% लोग चाहते हैं कि वे 45 से 55 साल की उम्र में ही रिटायर हो जाएं। लेकिन दिक्कत ये है कि उनकी बचत और निवेश की आदतें इस सपने के हिसाब से बिल्कुल नहीं हैं।