Rules Changing from 1st July 2023: 1 जून से आपके जीवन से जुड़े कई नियम बदल जाएंगे। सबसे पहले हर महीने की पहली तारीख को LPG गैस सिलेंडर के दाम बढ़ सकते हैं। साथ ही PNG और CNG के दाम में भी बदलाव हो जाएगा। इन बदलावों का असर सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा। आइए जानते हैं कि 1 जुलाई से क्या-क्या बदलाव होने वाले हैं।
रसोई गैस, CNG और PNG की कीमतों में होगा बदलाव
हर महीने सरकार एलपीजी, सीएनजी और पीएनजी के दाम तय करती है। इस बार देखना होगा कि जून में सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव होगा या नहीं। क्या इस बार सिलेंडर का रेट कम होगा।
जुलाई में कुल 15 दिन रहेगी बैंकों की छुट्टियां
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से जुलाई 2023 के लिए बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays In July 2023) की लिस्ट जारी कर दी गई हैं। जुलाई में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग दिन रहेंगी। इन छुट्टियों में वीकेंड की छुट्टियां भी शामिल है। अगर बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें। बैंक जाना हो तो पहले छुट्टी की लिस्ट जरूर चेक कर लें।
ITR फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई
इनकम टैक्स फाइल (Income tax Return Filing) करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। हर साल टैक्सपेयर्स को आईटीआर फाइल (ITR Filing) करना अनिवार्य है। टैक्सपेयर्स को 31 जुलाई तक अपनी आईटीआर फाइल करनी होगी। अगर 31 जुलाई तक ITR फाइल नहीं कियो तो पेनाल्टी फाइल करनी पड़ेगी।
फुटवेयर कंपनियों के लिए क्वालिटी होगी अनिवार्य
1 जुलाई 2023 से देश में खराब क्वालिटी के जूते-चप्पलों की सेल पर रोक लग जाएगी। सरकार ने फुटवियर यूनिट्स को क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (QCO) लागू करने का आदेश दे दिया है। ये नियम 1 जुलाई से लागू हो जाएगा। विश्व व्यापार संगठन (WTO) के नियमों का पालन करते हुए सरकार ने फुटवेयर कंपनियों के लिए स्टैंडर्ड बनाए हैं। अभी क्यूसीओ (QCO) के दायरे में 27 फुटवेयर प्रोडक्ट्स हैं।