Rupees 500 Note: क्या सरकार साल 2026 से 500 रुपये के नोट बंद करने जा रही है? ऐसी खबर कई दिनों से सोशल मीडिया पर थी। दरअसल, एक यूट्यूब वीडियो में यह दावा किया गया है कि सरकार मार्च 2026 से 500 रुपये के नोट बंद करने जा रही है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है और अब तक 4.5 लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं। हालांकि, इस दावे को लेकर भारत सरकार की ओर से प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने साफ-साफ कहा है कि यह दावा पूरी तरह झूठा है।
500 रुपये के नोट चलन से होंगे बाहर?
पीआईबी ने बयान जारी कर बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से ₹500 के नोटों को बंद करने को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। ये नोट पूरी तरह वैलिड हैं और चलन में बने रहेंगे। वायरल वीडियो में कहा गया था कि आरबीआई 2026 से 500 रुपये के नोटों को धीरे-धीरे हटाना शुरू करेगा। लेकिन PIB ने इसे अफवाह बताया और कहा कि ऐसी कोई नीति या निर्देश RBI ने जारी नहीं किया है। पीआईबी ने आम लोगों से अपील की है कि ऐसे झूठे दावों पर भरोसा न करें और इन्हें सोशल मीडिया पर शेयर भी न करें।
किसी भी खबर को शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई की जांच करें।
सिर्फ सरकारी या आधिकारिक सोर्स से मिली जानकारी पर ही भरोसा करें।
वायरल हो रही झूठी खबरों की रिपोर्ट करें।
सरकार से जुड़े किसी भी फैसले को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, जब तक कि आधिकारिक पुष्टि न हो। इस तरह की झूठी जानकारी से लोगों में बिना वजह डर और भ्रम फैलता है। इसलिए, सच जाने बिना कुछ भी न मानें और न फैलाएं।