Sahara Refund Portal : सहारा (Sahara) के डिपॉजिटर्स के लिए अच्छी खबर है। उनकी मुश्किल दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने 18 जुलाई को एक खास पोर्टल की शुरुआत की है। इसका नाम है-सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफ कोऑपरेटिव सोसायटीज (CRCS)-सहारा रिफंड पोर्टल। सहारा के जिन डिपॉजिटर्स को अब तक अपना पैसा वापस नहीं मिला है, उन्हें इस पोर्टल के जरिए अप्लाई करना होगा। इस वेबसाइट पर सहारा की चारों सोसायटीज का पूरा डेटा उपलब्ध है। इस पोर्टल के जरिए ऐसे करीब एक करोड़ निवेशकों को अपना पैसा वापस मिलेगा, जिन्होंने 10,000 या इससे ज्यादा अमाउंट जमा किए हैं। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
अपनी डिपॉजिट स्कीम के बारे में जानकारी जुटा लें
सबसे पहले डिपॉजिटर्स के लिए उस स्कीम से जुड़ी डिटेल की जानकारी जुटा लेना जरूरी है, जिसमें उसने पैसे डिपॉजिट किए हैं। इनमें डिपॉजिट सर्टिफिकेट/पासबुक, पैन कार्ड (क्लेम अमाउंट 50,000 रुपये या इससे ज्यादा होने पर), मेंबरशिप नंबर आदि शामिल हैं। क्लेम फॉर्म भलने में आधार से लिंक बैंक अकाउंट और आधार से लिंक मोबाइल नंबर की भी जानकारी देनी होगी। क्लेम अप्लिकेशन वेरिफाय होने के बाद इसकी जानकारी आपको एसएमएस के जरिए आपके मोबाइल फोन पर मिलेगी। अप्लाई करने के 45 दिन बाद आपका पैसा आधार से जुड़े आपके उस बैंक अकाउंट में आ जाएगा, जिसकी जानकारी आपने अप्लिकेशन फॉर्म में दी होगी।
इन चार सोसायटी के जमाकर्ता कर सकते हैं क्लेम
सरकार ने कहा है कि शुरुआत में उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्होंने 10,000 रुपये तक डिपॉजिट किए हैं। CRCS सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए सहारा की चार सोसायटीज के डिपॉजिटर्स अप्लाई कर सकेंगे। इनमें हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड-कोलकता, सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड-लखनऊ, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पस सोसायटी लिमिटेड-भोपाल और स्टार्स मल्टीपर्पस कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड-हैदराबाद शामिल हैं।
क्लेम करने के लिए सबसे पहले आपको CRCS रिफंड पोर्टल पर जाना होगा। इसके लिए आपको इंटरनेट पर इस यूआरएल का इस्तेमाल करना होगा-https://mocrefund.crcs.gov.in । इस पोर्टल पर आपको डिपॉजिटर रजिस्ट्रेशन का टैब दिखेगा। इस पर क्लिक करने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए आपको 12 डिजिट मेंबरशिप नंबर डालना होगा। आधार नंबर के अंतिम चार डिजिट डालने होंगे। आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालना होगा। फिर कैप्चा भरने के बाद आपको 'Get OTP' पर क्लिक करना होगा। ये जानकारियां डालने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
ओटीपी वेरिफाय होने के बाद सिस्टम पर आपोक अपनी डिटेल जानकारी दिखेगी। इसमें आपका नाम, जन्म की तारीख, पिता/पति का नाम शामिल होंगे। आप चाहें तो अपना ईमेल भी दे सकते हैं। उसके बाद आपको 'ऐड क्लेम' बटन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद डिपॉजिटर्स की डिटेल नीचे ग्रिड में नजर आएगी। डिपॉजिटर्स चाहे तो एक ज्यादा क्लेम के लिए डिटेल डाल सकता है। क्लेम के सभी डेटा डालने के बाद प्रीफिल्ड क्लेम रिक्वेस्ट फॉर्म जेनरेट करना होगा।
इस फॉर्म का प्रिंट निकालना होगा। इस पर पासपोर्ट साइज फोटो लगानी होगी। उसके बाद फोटो और क्लेम फॉर्म पर हस्ताक्षर करने होंगे। उसके बाद स्क्रीन के 'अपलोड डॉक्युमेंट्स' टैब पर क्लिक कर क्लेम फॉर्म और पैन कार्ड की कॉफी अपलोड करनी होगी। पैन अपलोड करने की जरूरत तभी है जब आप 50,000 रुपये या इससे ज्यादा अमाउंट का दावा कर रहे हैं। इसके बाद आपको एक पेज दिखेगा जिस पर थैंकयू लिखा होगा। इस पर आपका क्लेम रिक्वेस्ट नंबर भी होगा। आप चाहे तो भविष्य में कम्युनिकेशन के लिए इस नंबर को नोट कर सकते हैं।