Sahara Refund Portal:अगर आपका भी सहारा की स्कीम में पैसा फंसा हुआ है तो उसे वापिस लेने का समय आ गया है। सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑप को-ऑपरेटिव सोसाइटी (CRCS) – सहारा रिफंड पोर्टल अब एक्टिव हो गया है। ये पोर्टल होम मिनिस्टर अमित शाह ने शुरू किया है। ये पोर्टल उन लोगों के लिए बनाया गया है जिन्होंने एक समय में सहारा ग्रुप में अपना पैसा जमा किया था। ये पोर्टल उन लोगों का करोड़ों रुपये वापिस करेगी जिन्होंने सहारा की स्कीमों में निवेश किया था।