सहारा की स्कीम में लगाया था पैसा? आ गया वापिस लेने का समय, 45 दिनों में बैंक खाते में आ जाएगा निवेश, इस पोर्टल पर करना होगा अप्लाई

Sahara India-CRCS refund portal:अगर आपका भी सहारा की स्कीम में पैसा फंसा हुआ है तो उसे वापिस लेने का समय आ गया है। सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑप को-ऑपरेटिव सोसाइटी (CRCS) – सहारा रिफंड पोर्टल अब एक्टिव हो गया है। ये पोर्टल होम मिनिस्टर अमित शाह ने शुरू किया है। ये पोर्टल उन लोगों के लिए बनाया गया है

अपडेटेड Jul 19, 2023 पर 8:25 PM
Story continues below Advertisement
Sahara Refund Portal: अगर आपका भी सहारा की स्कीम में पैसा फंसा हुआ है तो उसे वापिस लेने का समय आ गया है।

Sahara Refund Portal:अगर आपका भी सहारा की स्कीम में पैसा फंसा हुआ है तो उसे वापिस लेने का समय आ गया है। सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑप को-ऑपरेटिव सोसाइटी (CRCS) – सहारा रिफंड पोर्टल अब एक्टिव हो गया है। ये पोर्टल होम मिनिस्टर अमित शाह ने शुरू किया है। ये पोर्टल उन लोगों के लिए बनाया गया है जिन्होंने एक समय में सहारा ग्रुप में अपना पैसा जमा किया था। ये पोर्टल उन लोगों का करोड़ों रुपये वापिस करेगी जिन्होंने सहारा की स्कीमों में निवेश किया था।

सुप्रीम कोर्ट ने 29 मार्च के आदेश में सहारा समूह की सहकारी समितियों से जुड़े सही डिपॉजिटर्स को राहत देने के लिए "सहारा-सेबी रिफंड खाते" (Sahara-SEBI Refund Account) से 5,000 करोड़ रुपये सीआरसीएस में ट्रांसफर करने का निर्देश दिया गया था।

सहारा डिपॉजिटर्स को पहले इतना  मिलेगा पैसा

जिन लोगों ने 10,000 रुपये या उससे अधिक पैसा जमा किया था, उन्हें पेमेंट की पहली किश्त में 10,000 रुपये मिलेंगे। इस केटेगरी में एक करोड़ से अधिक निवेशक हैं। इसके बाद रिटर्न की रकम बढ़ जाएगी।


यहां निवेश करने वाले सहारा डिपॉजिटर्स को मिलेगा पैसा

 

- सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड

- सहारायान यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी लिमिटेड

- हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड

- स्टार्स मल्टीपर्पज को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड।

सहारा डिपॉजिटर्स को देनी होगी ये जानकारी

डिपॉजिटर्स को अपना मेंबरशीप नंबर, अकाउंट नंबर, आधार से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर, डिपॉजिट सर्टिफिकेट की पासबुक और पैन कार्ड देना होगा।

सहारा डिपॉजिटर्स को यहां करना होगा अप्लाई

डिपॉजिटर्स को https://mocrefund.crcs.gov.in/ पर जाना होगा।

वहां अपना 12 डिजिट का मेंबरशीप नंबर, आधार के आखिरी 4 डिजिट नंबर, आधार नेंबर से लिंक

मोबाइल नंबर चाहिए होगा जिस पर ओटीपी आ सके।

क्लेम डिटेल्स को भरना होगा। अब आपका फॉर्म तैयार है और इसमें सभी जानकारी भर दें।

अपनी फोटों लगाएं और क्लेम फॉर्म पर साइन कर दें।

क्लेम फॉर्म को अपलोड कर दें। इसके साथ अपने पैन कार्ड की फोटो डॉक्यूमेंट के साथ अपलोड करके सबमिट कर दें। 50,000 रुपये से ऊपके के क्लेम को पाने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है।

रिफंड डिपॉजिटर्स के अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा। यानी, अपने आप आपके अकाउंट में ऑनलाइन क्लेम फाइल करने के 45 दिनों के अंदर आ जाएगा। हालांकि, पहले आपके क्लेम की वैरिफिकेशन होगी। ये सभी जानकारी आपको SMS के जरिये मिल जाएगी।

Sahara Refund: सहारा में फंसे 10 करोड़ निवेशकों के पैसे मिलेंगे वापस, अमित शाह ने लॉन्च किया 'सहारा रिफंड पोर्टल'

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 19, 2023 10:24 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।