Credit Cards

Sarkari Yojana: लड़कियों को मिलेंगे 75000 रुपये, चाहिए होंगे ये डॉक्यूमेंट, यहां करें अप्लाई

Sarkari Yojana Kanya Sumangala Yojana: लड़कियों को फाइनेंशियल मजबूत करने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है। एक ऐसी ही योजना लड़कियों के लिए है, जिसके तहत सरकार लड़कियों को 75,000 रुपये दिये जा रहे हैं। इनमें से एक प्रमुख योजना कन्या सुमंगला योजना है। ये योजना यूपी सरकार चला रही है

अपडेटेड Jan 21, 2025 पर 5:52 PM
Story continues below Advertisement
Sarkari Yojana Kanya Sumangala Yojana: लड़कियों को फाइनेंशियल मजबूत करने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है।

Sarkari Yojana Kanya Sumangala Yojana: लड़कियों को फाइनेंशियल मजबूत करने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है। एक ऐसी ही योजना लड़कियों के लिए है, जिसके तहत सरकार लड़कियों को 75,000 रुपये दिये जा रहे हैं। इनमें से एक प्रमुख योजना कन्या सुमंगला योजना है। ये योजना यूपी सरकार चला रही है। ये योजना बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य और विवाह के लिए वित्तीय सहायता देती है। रामपुर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मोहम्मद जीशान मलिक के अनुसार इस योजना का उद्देश्य बेटियों का भविष्य उज्जवल बनाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। फिलहाल यह योजना रामपुर सहित पूरे जिले में चलाई जा रही है।

अलग-अलग स्टेज पर मिलता है पैसा

इस योजना का लाभ बेटियों को छह प्रमुख केटेगरी के तहत मिलता है। यदि कन्या का जन्म 1 अप्रैल 2019 या उसके बाद हुआ हो, तो उसे 5000 रुपये की एकमुश्त सहायता दी जाती है। यह राशि माता-पिता को बेटियों की देखभाल और शुरुआती जरूरतों को पूरा करने के लिए दी जाती है। इसके अलावा यदि बच्ची का पहला साल पूरा होने तक उसका पूरा टीकाकरण हो जाता है, तो 2000 रुपये की अतिरिक्त सहायता दी जाती है। यह लड़की सुनिश्चित करता है कि बच्ची का प्रारंभिक जीवन स्वस्थ और सुरक्षित हो।


लड़कियों को हायर एजुकेशन के लिए किया जाता है प्रेरित

शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए कन्या सुमंगला योजना में बेटियों को अलग-अलग कक्षाओं में एडमिशन के दौरान आर्थिक सहायता दी जाती है। पहली कक्षा में प्रवेश करने पर 3000 रुपये की एकमुश्त राशि दी जाती है, जो उनके शैक्षणिक सफर का पहला कदम है। इसी प्रकार, छठी और नौवीं कक्षा में प्रवेश लेने पर भी 3000 रुपये की सहायता दी जाती है। यह योजना छात्राओं को नियमित रूप से पढ़ाई करने और उच्च शिक्षा की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।

चाहिए होंगे ये डॉक्यूमेंट

हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी करने के बाद, जब बेटियां डिग्री या डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश लेती हैं, तो उन्हें सरकारी सहायता दी जाती है। इसके लिए आवेदन के दौरान बच्ची की फोटो, कक्षा नौ के प्रवेश प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होते हैं। एडमिशन चार्ज, अंक पत्र और संस्थान द्वारा जारी प्रमाण पत्र भी जमा करना अनिवार्य है। कन्या सुमंगला योजना का उद्देश्य न केवल बेटियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और सुरक्षित भविष्य देना है।

RBI: 1600 नंबर सीरीज ही है सच्चा, बाकी किसी नंबर से आए कॉल, हो जाएं सतर्क, बैंकिंग फ्रॉड का है

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।