सिर्फ 20 रुपये जमा करने पर मिलेगा 2 लाख रुपये का बीमा कवर, जानिये आप कैसे उठा सकते हैं फायदा

Sarkari Yojana Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana: मेडिकल इमरजेंसी कभी भी कहकर नहीं आती। ऐसे में बढ़ती महंगाई और इलाज के खर्चों के बीच हर किसी के लिए हेल्थ इमरजेंसी को मैनेज करना आसान नहीं होता। ऐसे में 20 रुपये का छोटा सा निवेश आपको 2 लाख रुपये का बीमा कवर देगा

अपडेटेड Jul 08, 2025 पर 11:43 AM
Story continues below Advertisement
Sarkari Yojana Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana: बढ़ती महंगाई और इलाज के खर्चों के बीच हर किसी के लिए हेल्थ इमरजेंसी को मैनेज करना आसान नहीं है।

Sarkari Yojana Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana: मेडिकल इमरजेंसी कभी भी कहकर नहीं आती। ऐसे में बढ़ती महंगाई और इलाज के खर्चों के बीच हर किसी के लिए हेल्थ इमरजेंसी को मैनेज करना आसान नहीं होता। ऐसे में 20 रुपये का छोटा सा निवेश आपको 2 लाख रुपये का बीमा कवर देगा। सरकार की एक ऐसी ही योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) है। जिसमें सिर्फ 20 रुपये सालाना प्रीमियम देकर आप 2 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल बीमा कवर ले सकते हैं।

कौन उठा सकता है सरकारी योजना का फायदा?

अगर आपकी उम्र 18 से 70 साल के बीच है और आपके पास किसी भी बैंक में सेविंग अकाउंट है, तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत हर साल बीमा कवर को रिन्यू करना होता है। ये पैसा यानी 20 रुपये लिंक होने पर हर साल आपके बैंक अकाउंट से अपने आप कट जाएगा।


क्या-क्या मिलेगा कवर?

इस बीमा योजना का फोकस सिर्फ एक्सीडेंटल मामलों पर है। अगर किसी व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है या वह पूरी तरह से विकलांग हो जाता है, तो उसे या उसके परिवार को 2 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलता है। वहीं अगर व्यक्ति आंशिक रूप से विकलांग होता है, तो उसे 1 लाख रुपये तक का क्लेम दिया जाता है। हालांकि, प्राकृतिक मृत्यु या बीमारी के मामलों में यह योजना लाभ नहीं देती।

कैसे करें अप्लाई?

इस योजना का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक ब्रांच में पता करना होगा। PMSBY उन्हीं खाताधारकों को मिलता है जिनका सेविंग अकाउंट उस बैंक में हो। तो आपको पहले अपने बैंक की ब्रांच में जाना होगा। वहां योजना से जुड़ा फॉर्म आपको मिल जाएगा। इस भरकर और डॉक्यूमेंट लगाकर बैंक में जमा कर दें।

क्यों जरूरी है यह योजना?

20 रुपये सालाना का यह बीमा कवर उन लोगों के लिए बेहद मददगार है जो किसी हेल्थ पॉलिसी या मेडिकल फंड का खर्च नहीं उठा सकते। खासतौर पर लो-इनकम फैमिली या असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग इस स्कीम से अपनी और अपने परिवार को सुरक्षा दे सकते हैं।

Gold Rate Today: हरे निशान पर सोने का भाव, ये रहा मंगलवार 8 जुलाई का गोल्ड रेट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।