Sarkari Yojana: देश में 7.65 करोड़ लोगों ने ली ये सरकारी योजना! जिंदगीभर मिलती है 60000 रुपये पेंशन, क्या आपने किया अप्लाई

Sarkari Yojana: देश के करीब 7.65 करोड़ लोग इस सरकारी योजना में निवेश कर चुके हैं। ये सरकारी योजना 60,000 रुपये तक पेंशन जिंदगीभर देती है। भारत सरकार की प्रमुख सामाजिक सुरक्षा योजना अटल पेंशन योजना (APY) ने अप्रैल 2025 तक एक नया रिकॉर्ड बना लिया है

अपडेटेड May 16, 2025 पर 12:09 PM
Story continues below Advertisement
भारत सरकार की प्रमुख सामाजिक सुरक्षा योजना अटल पेंशन योजना (APY) ने अप्रैल 2025 तक एक नया रिकॉर्ड बना लिया है।

Sarkari Yojana: देश के करीब 7.65 करोड़ लोग इस सरकारी योजना में निवेश कर चुके हैं। ये सरकारी योजना 60,000 रुपये तक पेंशन जिंदगीभर देती है। भारत सरकार की प्रमुख सामाजिक सुरक्षा योजना अटल पेंशन योजना (APY) ने अप्रैल 2025 तक एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार अब तक इस योजना से 7.65 करोड़ से अधिक लोग जुड़ चुके हैं और इसका कुल बैलेंस 45,974.67 करोड़ रुपये हो चुका है।

महिलाओं की भागीदारी बढ़ी

इस योजना में महिलाओं की भागीदारी भी लगातार बढ़ रही है। अभी इसमें करीब 48% सदस्य महिलाएं हैं। इतना ही नहीं, फाइनेंशियल ईयर 2024–25 में हुए नए नॉमिनी में 55% से ज्यादा महिलाएं थीं।


क्या है अटल पेंशन योजना?

अटल पेंशन योजना की शुरुआत 9 मई 2015 को हुई थी और यह 1 जून 2015 से लागू की गई थी। इसका उद्देश्य था असंगठित क्षेत्र के कामगारों को रिटायरमेंट के बाद फाइनेंशियल सुरक्षा देना। इस योजना के तहत, कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 से 40 साल के बीच है, शामिल हो सकता है। रिटायरमेंट के बाद यानी 60 साल की उम्र से उन्हें 1,000 रुपये से 5,000 रुपये मंथली तक की गारंटीड पेंशन मिलती है।

योजना की खास बातें

न्यूनतम निवेश का पीरियड: 20 साल

योग्य लोग: सिर्फ वे जो इनकम टैक्स नहीं देते (1 अक्टूबर 2022 के बाद से नियम लागू)

योगदान: हर महीने, हर तिमाही या हर छह महीने में बैंक या डाकघर खाते से ऑटो-डेबिट के जरिए कर सकते हैं।

पेंशन का अमाउंट: उम्र के अनुसार मंथली योगदान तय होता है

कौन चला रहा है योजना : पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA)

योगदान का उदाहरण

अगर कोई व्यक्ति 1,000 रुपये की मासिक पेंशन चाहता है, तो उसे उम्र के अनुसार यह अमाउंट देना होगा।

19 साल की उम्र में: 46 रुपये

24 साल में: 70 रुपये

29 साल में: 106 रुपये

34 साल में: 165 रुपये

39 साल में: 264 रुपये

(यह योगदान 60 साल तक नियमित देना होता है)

60 साल की उम्र में इस योजना से लगभग 1.7 लाख रुपये का कोष बनता है।

मौत के बाद क्या होता है?

यदि खाताधारक की मृत्यु 60 साल की उम्र के बाद हो जाती है, तो उनके पति या पत्नी को वही मासिक पेंशन मिलती रहती है। जब दोनों की मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनी व्यक्ति को पूरा कोष वापस कर दिया जाता है।

किसके लिए उपयुक्त है यह योजना?

यह योजना विशेष रूप से उन लोगों के लिए है जो

कम आय वर्ग से आते हैं

इनकम टैक्स नहीं देते हैं।

असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं (जैसे मजदूर, छोटे दुकानदार, घरेलू कामगार)

EPF या किसी अन्य सरकारी पेंशन योजना में शामिल नहीं हैं।

पेमेंट में देरी पर क्या होगा?

अगर खाते में पैसे नहीं हैं और तय तारीख तक पेमेंट नहीं हुआ, तो 100 रुपये पर 1 रुपये मासिक पेनल्टी जुड़ती है। ये जुर्माने की राशि पेंशन कोष में जोड़ दी जाती है। यदि बार-बार पेमेंट नहीं किया गया और फंड शून्य हो गया, तो सरकार योजना को बंद कर सकती है और अपनी तरफ से दी गई सहायता राशि वापस ले सकती है। अटल पेंशन योजना आज देश के असंगठित क्षेत्र के करोड़ों लोगों के लिए एक मजबूत सामाजिक सुरक्षा का जरिया बन चुकी है। खासकर ग्रामीण एरिया और महिलाओं में इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है।

Gold Rate Today: हरे निशान पर खुला सोना, जानिये 16 मई 2025 का गोल्ड रेट

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 16, 2025 12:09 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।