Saving Scheme: कल 1 अप्रैल 2023 से तीन नई सरकारी योजना शुरू होने वाली है। नरेंद्र मोदी सरकार तीन नई छोटी बचत योजनाएं ला रही है और ये नए फाइनेंशियल ईयर से नोटिफाई हो जाएंगी। ये सभी छोटी बचत योजनाएं पोस्ट ऑफिस शुरू करेगा। बैंक 1 अप्रैल 2023 से रिवाइज सीनियर सिटीजन स्कीम शुरू करेगा। आइए जानते हैं इन 3 नई स्कीमों के बारे में..
सरकार महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र बाद में लॉन्च करेगी। सरकार ने बजट 2023 में महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना की घोषणा की थी। ये एक छोटी बचत योजना है जो अप्रैल 2023 से मार्च 2025 तक दो साल के समय के लिए लॉन्च की जाएगी। एक सरकारी अधिकारी के अनुसार केंद्र सरकार वित्त वर्ष 2024 से स्मॉल सेविंग स्कीम के लिए 'स्वीट बोनांजा' लेकर आई है।
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
सरकार ने सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम और मासिक आय योजना के तहत निवेश का अमाउंट बढ़ा दिया है। सरकार ने बजट में निवेश की लिमिट को डबल कर दिया।
बचत योजनाओं में जिस तरीके से जन धन खातों की केवाईसी होती है उसी तरीके से सरकार ने इन छोटी बचत योजनाओं की KYC आधार आधारित कर दी है। सरकार ने रिमोट एरिया में पैन नंबर को अनिवार्य नहीं रखा है। साथ ही छोटे बचतकर्ता मृत्यु के मामले में उत्तराधिकार प्रमाण पत्र के माध्यम से पैसा निकालने का दावा कर सकते हैं। नए नियमों के तहत बच्चों के लिए नॉमिनी सर्विस दी जा रही है।