Get App

SBI Amrit Kalash: बैंक ने करोड़ों ग्राहको को दिया तोहफा, आगे बढ़ाई निवेश की डेडलाइन

SBI Amrit Kalash FD Scheme: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशल एफडी योजना 'अमृत कलश' (SBI Amrit Kalash Yojna) में निवेश करने का समय बढ़ा दिया है। SBI Bank की खास FD में निवेश करने की डेडलाइन पहले 31 मार्च 2024 थी, जिसे आगे बढ़ा दिया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 06, 2024 पर 7:27 PM
SBI Amrit Kalash: बैंक ने करोड़ों ग्राहको को दिया तोहफा, आगे बढ़ाई निवेश की डेडलाइन
SBI Amrit Kalash FD Scheme: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की स्पेशल एफडी योजना 'अमृत कलश' (SBI Amrit Kalash Yojna) में निवेश करने का समय बढ़ा दिया है।

SBI Amrit Kalash FD Scheme: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशल एफडी योजना 'अमृत कलश' (SBI Amrit Kalash Yojna) में निवेश करने का समय बढ़ा दिया है। SBI Bank की खास FD में निवेश करने की डेडलाइन पहले 31 मार्च 2024 थी, जिसे आगे बढ़ा दिया गया है। अब ग्राहकों के पास SBI की इस योजना में निवेश करने के लिए 30 सितंबर 2024 तक का समय है। SBI 'अमृत कलश' योजना 400 दिनों की एफडी है जिस पर 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है।

अमृत कलश योजना

SBI के मुताबिक बैंक की अमृत कलश स्पेशल एफडी योजना में निवेश करने वाले आम नागरिकों को 7.10% ब्याज मिल रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% की ब्याज बैंक दे रहा है। इस योजना में निवेश करने की डेडलाइन 30 सितंबर 2024 है। बैंक ने ये डेडलाइन 6 महीने के लिए आगे बढ़ा दी है। इस पीरियड के दौरान कोई भी व्यक्ति इस योजना को ऑनलाइन या ऑफलाइन बुक कर सकता है। अमृत कलश निवेशकों को इसके बदले बैंक लोन की सुविधा भी देता है। अमृत कलश योजना में लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

400 दिनों की है FD स्कीम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें