SBI Bank: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी फेमस अमृत कलश फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजना को 1 अप्रैल 2025 से बंद कर दिया है। 400 दिनों की इस स्पेशल FD पर नियमित ग्राहकों को 7.10% और सीनियर सिटीजन को 7.60% सालाना ब्याज मिलता था, जिससे यह बाजार की सबसे आकर्षक योजनाओं में शामिल थी। इस स्कीम को ऐसे समय में खत्म किया गया है जब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक होने वाली है। इस कारण ज्यादातर बैंक अपनी एफडी योजनाओं पर फिर से काम कर रहे हैं। कई बैंक अपनी स्पेशल एफडी बंद कर रहे हैं और कई बैंकों ने एफडी पर ब्याज भी कम कर दिया है।