SBI Annuity Deposit Scheme: भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI की जबरदस्त योजना, एक बार जमा करें पैसा, हर महीने करें कमाई

SBI Annuity Deposit Scheme: देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों के लिए कई तरह की बचत योजनाएं चलाता है। कई योजनाएं बहुत फेमस भी हैं। एसबीआई की ऐसी ही योजनाओं में से एसबीआई एन्यूटी स्कीम (SBI Annuity Deposit Scheme) योजाना भी शामिल है

अपडेटेड Jul 28, 2023 पर 11:06 AM
Story continues below Advertisement
SBI Annuity Deposit Scheme योजना में ब्याज दर सेविंग अकाउंट की तुलना में ज्यादा होती है।

SBI Annuity Deposit Scheme: देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों के लिए कई तरह की बचत योजनाएं चलाता है। कई योजनाएं बहुत फेमस भी हैं। एसबीआई की ऐसी ही योजनाओं में से एसबीआई एन्यूटी स्कीम (SBI Annuity Deposit Scheme) योजाना भी शामिल है। इस स्कीम में एकसाथ पैसा निवेश करना होता है। एक तय पीरियड के बाद हर महीने गारंटी इनकम होती है।

कितने महीने तक जमा किया जाता है SBI Annuity Deposit Scheme में पैसा

स्टेट बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक कोई भी व्यक्ति सालाना जमा योजना के जरिए 3 साल से 10 साल तक नियमित आय पा सकता है। इस स्कीम में 36, 60, 84 या 120 महीने के लिए पैसा जमा किया जाता है।


अधिकतम जमा की नहीं है कोई सीमा

यह योजना एसबीआई की सभी ब्रांच में मिल रही है। इसमें अधिकतम जमा की कोई सीमा नहीं है। वहीं, स्कीम में कम से कम इतना पैसा जमा करना जरूरी है कि आपके चुने गए टाइम पीरियड में आपको हर महीने कम से कम 1,000 रुपये मिल सकें।

सेविंग अकाउंट की तुलना में अधिक मिलता है ब्याज

SBI Annuity Deposit Scheme योजना में ब्याज दर सेविंग अकाउंट की तुलना में ज्यादा होती है। डिपॉजिट पर वही ब्याज मिलता है, जो बैंक के टर्म डिपॉजिट यानी एफडी (Fixed Deposit - FD) पर मिलता है। खाता खोलते समय लागू ब्याज दर आपको योजना की अंत तक मिलती रहेगी।

हर महीने कमा सकते हैं 12 हजार रुपये

मान लीजिए अगर आप 7.5 फीसदी ब्याज के आधार पर स्कीम में 10 लाख रुपये निवेश करते हैं तो कैलकुलेटर के मुताबिक आपको हर महीने 11,870 (करीब 12 हजार) रुपये मिलेंगे। हर महीने आपको ईएमआई के तौर पर पैसे मिलेंगे।

Siemens और RVNL को मिला बड़ा ऑर्डर, Mumbai Metro के लिए करना है यह काम

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 28, 2023 10:54 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।