रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Limited- RVNL) को बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है। सीमेन्स (Siemens) ने गुरुवार 27 जुलाई को इससे जुड़ा ऐलान किया। सीमेन्स ने ऐलान किया कि रेल विकास निगम के साथ कंसोर्टियम में इसे मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) से ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के तहत मुंबई मेट्रो की लाइन 2बी के इलेक्ट्रिफिकेशन काम काम करना है। टेक कंपनी सीमेन्स ने जानकारी दी कि इस कंसोर्टियम के तहत इसका हिस्सा 228 करोड़ रुपये का है जबकि रेल विकास निगम का हिस्सा 149 करोड़ रुपये का है।
इस प्रोजेक्ट के तहत क्या हगा काम
सीमेन्स और रेल विकास निगम के कंसोर्टियम को मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी से ऑर्डर मिला है। इसके तहत सीमेन्स रेल इलेक्ट्रिफिकेशन सॉल्यूशन्स और सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डेटा एक्विजिशन (SCADA) बनाकर इसे इंस्टॉल करेगी और एक्टिव करेगी। इसके तहत 20 स्टेशन और एक डिपो आएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत रेल विकास निगम रिसीविंग सबस्टेशन्स (RSS) सॉल्यूशन्स का काम संभालेगी।
सीमेंस लिमिटेड के मोबिलिटी बिजनेस के प्रमुख गुंजन वखारिया ने कहा कि मुंबई मेट्रो लाइन 2बी परियोजना शहर के परिवहन बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने में सहायक होगी। उनका कहना है कि मुंबई जैसे शहरों के विकास के लिए मास ट्रांजिट सॉल्यूशन का लागू होना बहुत जरूरी है। यह न सिर्फ यात्रियों और रेल ऑपरेटर्स, दोनों की जरूरतों को पूरा करेगा।