Credit Cards

ये बैंक FD पर दे रहा है 8.35% का ब्याज, चेक करें लेटेस्ट रेट

लोग अपने निवेश को सुरक्षित रखने के लिए बैंकों की Fixed Deposit में निवेश करना पसंद करते हैं। हालांकि, जब रिटर्न की बात आती है, तो छोटे बचत बैंक या गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान (NBFC) सबसे ज्यादा फायदे देते हैं। एसबीएम बैंक (इंडिया) लिमिटेड एक ऐसा बैंक है जो 2 करोड़ से कम की जमा राशि पर 8.35% का अधिकतम ब्याज दर ऑफर करता है

अपडेटेड May 04, 2023 पर 12:25 PM
Story continues below Advertisement
FD Rates: ये बैंक FD पर दे रहा है 8 फीसदी से ज्यादा का ब्याज।

लोग अपने निवेश को सुरक्षित रखने के लिए बैंकों की Fixed Deposit में निवेश करना पसंद करते हैं। हालांकि, जब रिटर्न की बात आती है, तो छोटे बचत बैंक या गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान (NBFC) सबसे ज्यादा फायदे देते हैं। एसबीएम बैंक (इंडिया) लिमिटेड एक ऐसा बैंक है जो 2 करोड़ से कम की जमा राशि पर 8.35% का अधिकतम ब्याज दर ऑफर करता है।

RBI से बैंकिंग लाइसेंस लेने के बाद SBM Bank (India) ने 1 दिसंबर 2018 को ऑपरेशन शुरू किया था। बैंक छोटे व्यवसायों, MSMEs, NRIs सहित ग्राहकों को कई सर्विस दे रहा है। एसबीएम बैंक का पूरे भारत में 11 ब्रांच में नेटवर्क है। यह बैंक एसबीएम होल्डिंग्स की सहायक कंपनी है, जो मॉरीशस में स्थित है। SBM Group एक फाइनेंशियल ग्रुप है जो एफडी, लोन कारबोर के लिए कर्ज और कार्ड जैसी सर्विस देता है।

एसबीएम बैंक ग्राहकों को अलग-अलग तरह की एफडी ऑफर कर रहा है। बैंक ग्राहकों को 7 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.25% का ब्याज दे रहा है। 91-120 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज 4.8% है। 121-180 दिनों की एफडी पर बैंक 5% का ब्याज दे रहा है। 181 दिनों से 1 साल की एफडी पर ब्याज करीबन 6.55% है। 1 साल से 389 दिनों की एफडी और 390 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.05% और 6.50% की दर से ब्याज मिल रहा है।


बैंक अब 391 दिनों से 18 महीनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.05% का ब्याज ऑफर किया जा रहा है। बैंक 18 महीनों से 3 साल और 2 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर 7.3% का ब्याज ऑफर कर रहा है। SBM बैंक 3 साल और 2 दिन की एफडी पर 7.4% की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। 3 साल और 2 दिन से 5 साल की एफडी पर 8.35% की ब्याज दर दे रहा है। 5 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.75% की दर से ब्याज मिलेगा। 5 से 10 साल की एफडी पर 7.4% की दर से ब्याज मिलेगा। बैंक सीनियर सिटीजन को 0.50% का एक्स्ट्रा ब्याज ऑफर कर रहा है।

Adani Group Shares: औंधे मुंह गिरे अदाणी ग्रुप के सभी शेयर, 4.50% तक टूटे विल्मर और एंटरप्राइजेज के स्टॉक

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।