Credit Cards

SBI की सुपरहिट स्कीम! एक बार में जमा कराएं 10 लाख, दस साल बाद मिलेंगे 21 लाख रुपये

SBI Scheme: आम तौर पर जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, निवेश को लेकर जोखिम उठाने की क्षमता ज्यादातर लोगों की घटती जाती है। रिटायरमेंट के बाद कोई भी आम निवेशक अपने पैसे को लेकर किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता। यह सच है कि सीनियर सिटीजन होने के बाद पैसों पर रिस्क नहीं लिया जा सकता

अपडेटेड May 25, 2023 पर 11:19 AM
Story continues below Advertisement
सीनियर सिटीजन के लिए बैंकों पास कई योजनाए हैं जिनमें गारंटी इनकम मिलती है।

SBI Scheme: आम तौर पर जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, निवेश को लेकर जोखिम उठाने की क्षमता ज्यादातर लोगों की घटती जाती है। रिटायरमेंट के बाद कोई भी आम निवेशक अपने पैसे को लेकर किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता। यह सच है कि सीनियर सिटीजन होने के बाद पैसों पर रिस्क नहीं लिया जा सकता, लेकिन ऐसा नहीं है कि पैसे से पैसा बनाने के विकल्प खत्म हो गए हैं।

सीनियर सिटीजन के लिए बैंकों पास कई योजनाए हैं जिनमें गारंटी इनकम मिलती है। इन्हीं में से एक है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की सीनियर सिटीजन टर्म डिपॉजिट स्कीम। अगर आप हाल ही में रिटायर हुए हैं और आपके पास अच्छी खासी रकम है, तो लंबे पीरियड के लिए एसबीआई की सीनियर सिटीजन एफडी स्कीम में निवेश कर सकते हैं।

SBI FD Rates 2023: सीनियर सिटीजन को कितना होगा फायदा


एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ नागरिक एसबीआई की एफडी योजना में 7 दिन से लेकर 10 साल तक की मैच्योरिटी पीरियड के लिए पैसा जमा कर सकते हैं। आमतौर पर सीनियर सिटीजन को नियमित ग्राहकों की तुलना में फिक्स्ड डिपॉजिट पर आधा प्रतिशत यानी 0.50% अधिक ब्याज मिलता है। वहीं, सीनियर सिटीजन को 5 साल से 10 साल की एफडी पर 1 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलता है।

ये हैं ब्याज दरें

एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक नियमित ग्राहकों को 5 साल से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 6.5 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है, जबकि बैंक सीनियर सिटीजन को 7.5 फीसदी सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है। दरअसल, सीनियर सिटीजन को 5 से 10 साल की एफडी पर एसबीआई वी-केयर डिपॉजिट स्कीम के तहत एक्सट्रा आधा फीसदी प्रीमियम ब्याज मिलता है।

एसबीआई एफडी: 10 लाख रुपये 10 साल में 21 लाख रुपये हो जाएंगे

मान लीजिए कि एक वरिष्ठ नागरिक एसबीआई की 10 साल की मैच्योरिटी योजना में 10 लाख एक साथ पैसा जमा करते हैं। SBI FD कैलकुलेटर के मुताबिक मैच्योरिटी पर निवेशक को 7.5 फीसदी सालाना की ब्याज दर से कुल 21,02,349 रुपये मिलेंगे। इसमें ब्याज का 11,02,349 रुपए की फिक्स्ड इनकम भी होगी।

SBI ने 15 फरवरी 2023 से 2 करोड़ रुपये से कम की जमा पर ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है। बैंकों की ओर से कर्ज महंगा करने के साथ-साथ जमा पर ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी की जा रही है। इससे पहले एसबीआई ने 13 दिसंबर 2022 को एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी।

अदाणी ग्रुप की इन कंपनियों में लगा अपर सर्किट, जानिए किन शेयरों में अभी निवेश का मौका

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।