SBI: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India - SBI) की ओर से ग्राहकों को एक खास सर्विस दी जा रही है। अब सोशल सिक्योरिटी स्कीम्स में सिर्फ आधार के जरिये रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। एसबीआई बैंक की सर्विस शुरू होने से लोग एसबीआई के CSP पर जाकर आधार के जरिये सरकारी सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। आप सरकारी योजनाओं में आधार के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ऐसा करके लोग आसानी से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसी स्कीम्स में रजिस्ट्रेश सिर्फ आधार के जरिये करा सकते हैं। ग्राहकों को इसके लिए पासबुक भी नहीं ले जानी होगी।
