देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट में 70 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी कर दी है। एसबीआई की वेबसाइट पर पोस्ट की गई जानकारी के अनुसार इस बढ़ोतरी के बाद रिवाइज दरें अब 13.45% हो गई हैं। अब ये नई दरें आज 15 सितंबर से लागू होंगी। बैंक के ऐसा करने से आगे ग्राहकों पर होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की EMI का बोझ बढ़ जाएगा।
